/newsnation/media/media_files/2025/05/09/UcSnbluREKmUnj9e4iEa.jpg)
सोनाक्षी सिन्हा ने न्यूज चैनल्स को कहा मजाक
Sonakshi sinha on India-Pakistan Tension: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोषों का बदला ले लिया. भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाकर पाकिस्तान भी अटैक करने की नापाक कोशिश कर रहा है. बीती 8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे. भारतीय सेना ने पाकिस्तानियों को मुंह तोड़ जवाब दिया.वहीं भारतीय सेना के बाद अब भारतीय नौसेना भी एक्शन में आ चुकी है. नौसेना ने पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया है. वहीं भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़ी तमाम खबरों पर टीवी चैनल्स लगातार अपनी नजर बनाए हुए है और लोगों तक हर खबर की अपडेट दे रहे हैं. लेकिन इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने मीडिया चैनलों के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, वह चर्चा में आ गई हैं.
सोनाक्षी ने शेयर किया रक्षा मंत्रालय का पोस्ट
दरअसल, सोनाक्षी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर रक्षा मंत्रालय का पोस्ट शेयर करते हुए न्यूज चैनल्स पर अपनी भड़ास निकाली है. सोनाक्षी ने रक्षा मंत्रालय का जो पोस्ट शेयर किया है, 'उसमें सभी मीडिया चैनल, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और लोगों को सलाह दी गई है कि वो डिफेंस ऑपरेशन्स की लाइव रिपोर्टिंग करने से बचें और सुरक्षाबलों के बारे में लाइव रिपोर्टिंग ना करें. इस ट्वीट में ये भी लिखा गया है कि ऐसी संवेदनशील जानकारी सुरक्षाबलों के ऑपरेशन और उनका जान को खतरे में डाल सकती है.'
मंत्रालय ने कवरेज को लेकर कही ये बात
पोस्ट में आगे लिखा,' कारगिल युद्ध, 26/11 हमले और कंधार हाईजैक जैसी पिछली घटनाएं समय से पहले रिपोर्टिंग के जोखिमों को रेखांकित करती हैं. केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के खंड 6(1)(पी) के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान केवल नामित अधिकारियों द्वारा आवधिक ब्रीफिंग की अनुमति है. सभी हितधारकों से आग्रह किया जाता है कि वे राष्ट्र की सेवा में उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए कवरेज में सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बरतें.'
सोनाक्षी सिन्हा ने न्यूज चैनल्स को कहा मजाक
सोनाक्षी सिन्हा ने रक्षा मंत्रालय का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'हमारे न्यूज चैनल्स जोक हैं. बढ़ा-चढ़ा कर दिखाए जा रहे विजुअल्स और साउंड इफेक्ट्स को देख-देखकर मैं थक गई हूं. मेरा हो गया है. आप सब क्या कर रहे हैं? अपना काम कीजिए, फैक्ट्स को जैसे वो हैं वैसे रिपोर्ट करिए. जंग को सनसनीखेज बनाना और जो लोग पहले से बेचैन हैं उनकी टेंशन बढ़ाना बंद कर दीजिए. लोग भरोसेमंद न्यूज सोर्स देखना चाहते हैं. न्यूज के नाम पर कचरा देखना बंद कर दीजिए.' अब सोनाक्षी अपने इस पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई है.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के सामने अनुष्का शर्मा के लिए पैप्स ने की ऐसी हरकत, क्रिकेटर का रिएक्शन देख आप भी लेंगे बलाएं