/newsnation/media/media_files/2025/05/09/1MDnluCyc15iOyud5YzL.jpg)
विराट ने पैप्स से अनुष्का के लिए कही ये बात
Virat-Anushka viral video: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बॉलीवुड के पसंदीदा कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. बॉलीवुड और क्रिकेट की ये जोड़ी बेमिसाल कॉम्बो है. दोनों आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं. इस वक्त ये कपल अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में है, जिसमें विराट अपनी लेडी लव के लिए पैप्स के सामने कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.
विराट ने पैप्स से अनुष्का के लिए कही ये बात
दरअसल, कपल का जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दोनों एक रेस्टोरेंट के बाहर पैप्स को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान विराट ब्लू शर्ट में काफी डैशिंग दिख रहे हैं, जिसपर काफी प्यारे प्रिंट बने हुए हैं. वहीं बात अनुष्का शर्मा के लुक की करें तो इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट को-ऑर्ड सेट में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो में दोनों स्माइल करते हुए पैप्स को पोज देते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान पैप्स केवल विराट सर, विराट सर को ही आवाज लगाते दिख रहे हैं. ऐसे में विराट पैप्स द्वारा अनुष्का शर्मा को इग्नोर करना सह नहीं पाए और तुरंत बोल पड़े की 'मैम भी बोल दे.' हालांकि विराट पैप्स से ये बात मजाकिया अंदाज में बोलते हैं और फिर वो और अनुष्का शर्मा दोनों हंसने लग जाते हैं.
कपल के इस वीडियो ने भी बटोरी सुर्खियां
Virat Kohli & @AnushkaSharma Seen At Lupa Restaurant In MG Road, Bengaluru.🤍
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) May 6, 2025
.
.
.#Virushka#RCB#IPL25@imVkohlipic.twitter.com/8e7XcmesUO
अब विराट का उनकी लेडी लव के लिए ये प्यार देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. उनके इस रिएक्शन पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. हालांकि कपल का ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है, जो अब वायरल हो रहा है. वहीं इससे पहले कपल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें विराट अनुष्का को हेल्प करने के लिए अपना हाथ देते हैं, लेकिन वो उन्हें इग्नोर करके निकल जाती हैं. कपल का ये वीडियो देखने के बाद फैंस इसे अवनीत कौर से जोड़ कर देख रहे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले विराट, अवनीत की एक तस्वीर को लाइक करने को लेकर चर्चा में थे, जिसपर बाद में उन्हें सफाई देनी पड़ गई थी.
ये भी पढ़ें- ये फिल्में दिखाती हैं पाकिस्तान की बर्बरता, देखकर आपका भी खौल जाएगा खून