विराट कोहली के सामने अनुष्का शर्मा के लिए पैप्स ने की ऐसी हरकत, क्रिकेटर का रिएक्शन देख आप भी लेंगे बलाएं

Virat-Anushka viral video: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी अनुष्का को इग्नोर करते दिख रहे हैं. इसपर विराट ने जिस तरह से रिएक्ट किया है, वो देखने लायक है.

Virat-Anushka viral video: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी अनुष्का को इग्नोर करते दिख रहे हैं. इसपर विराट ने जिस तरह से रिएक्ट किया है, वो देखने लायक है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-09T161748.321

विराट ने पैप्स से अनुष्का के लिए कही ये बात

Virat-Anushka viral video: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बॉलीवुड के पसंदीदा कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. बॉलीवुड और क्रिकेट की ये जोड़ी बेमिसाल कॉम्बो है. दोनों आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं. इस वक्त ये कपल अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में है, जिसमें विराट अपनी लेडी लव के लिए पैप्स के सामने कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. 

Advertisment

विराट ने पैप्स से अनुष्का के लिए कही ये बात

दरअसल, कपल का जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दोनों एक रेस्टोरेंट के बाहर पैप्स को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान विराट ब्लू शर्ट में काफी डैशिंग दिख रहे हैं, जिसपर काफी प्यारे प्रिंट बने हुए हैं. वहीं बात अनुष्का शर्मा के लुक की करें तो इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट को-ऑर्ड सेट में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो में दोनों स्माइल करते हुए पैप्स को पोज देते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान पैप्स केवल विराट सर, विराट सर को ही आवाज लगाते दिख रहे हैं. ऐसे में विराट पैप्स द्वारा अनुष्का शर्मा को इग्नोर करना सह नहीं पाए और तुरंत बोल पड़े की 'मैम भी बोल दे.' हालांकि विराट पैप्स से ये बात मजाकिया अंदाज में बोलते हैं और फिर वो और अनुष्का शर्मा दोनों हंसने लग जाते हैं. 

कपल के इस वीडियो ने भी बटोरी सुर्खियां

अब विराट का उनकी लेडी लव के लिए ये प्यार देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. उनके इस रिएक्शन पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. हालांकि कपल का ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है, जो अब वायरल हो रहा है. वहीं इससे पहले कपल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें  विराट अनुष्का को हेल्प करने के लिए अपना हाथ देते हैं, लेकिन वो उन्हें इग्नोर करके निकल जाती हैं. कपल का ये वीडियो देखने के बाद फैंस इसे अवनीत कौर से जोड़ कर देख रहे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले विराट, अवनीत की एक तस्वीर को लाइक करने को लेकर चर्चा में थे, जिसपर बाद में उन्हें सफाई देनी पड़ गई थी.  

ये भी पढ़ें- ये फिल्में दिखाती हैं पाकिस्तान की बर्बरता, देखकर आपका भी खौल जाएगा खून

Entertainment News in Hindi Viral Video Virat Kohli Anushka sharma Avneet Kaur latest entertainment news
Advertisment