/newsnation/media/media_files/2025/10/31/sonakshi-sinha-lashes-out-at-pregnant-katrina-kaif-leaked-photo-says-you-are-no-less-than-criminal-p-2025-10-31-18-24-17.jpg)
Sonakshi Sinha Slams Photographers
Sonakshi Sinha Slams Photographers: बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. जी हां, हाल ही में इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद से फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वहीं कैटरीना और विक्की अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से प्राइवेट रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना की ड्यू डेट नजदीक है, और इस समय वह अपने मुंबई वाले घर में फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. इसी बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर कैटरीना की घर की बालकनी में बैठी एक तस्वीर लीक हो गई, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. यह फोटो वायरल होते ही फैंस ने गुस्सा जाहिर किया और मीडिया पर कैटरीना की प्राइवेसी तोड़ने का आरोप लगाया. वहीं कैटरीना और विक्की ने अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है.
सोनाक्षी सिन्हा का गुस्सा फूटा
सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'तुम लोगों को हो क्या गया है? एक महिला की बिना सहमति के, उसके ही घर में तस्वीर खींचना और उसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर करना? आप किसी अपराधी से कम नहीं हैं. शर्मनाक!' सोनाक्षी ने फोटोग्राफर और मीडिया पोर्टल की इस हरकत को प्राइवेसी का गंभीर उल्लंघन बताया और इसकी कड़ी निंदा की.
बता दें, कैटरीना और विक्की ने सितंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. उन्होंने एक प्यारी सी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की थी, जिसमें विक्की कैटरीना के बेबी बंप को प्यार से सहलाते नजर आ रहे थे. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
ये भी पढ़ें: कौन हैं सिमर भाटिया? जो ‘इक्कीस’ फिल्म में अगस्त्य नंदा संग करेंगी रोमांस, अक्षय कुमार से भी है कनेक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us