सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग तलाक पर किया रिएक्ट, मुस्लिम पति से अलग होने के लिए रखी ये शर्त

Sonakshi sinha on divorce with Zaheer iqbal: सोनाक्षी सिन्हा ने जब से मुस्लिम एक्टर जहीर संग शादी की है, तब से वह लगातार सुर्खियों में हैं. लोग उनकी शादी को लेकर तरह-तरह की बातें करते रहते हैं. इसी बीच अब सोनाक्षी ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं.

Sonakshi sinha on divorce with Zaheer iqbal: सोनाक्षी सिन्हा ने जब से मुस्लिम एक्टर जहीर संग शादी की है, तब से वह लगातार सुर्खियों में हैं. लोग उनकी शादी को लेकर तरह-तरह की बातें करते रहते हैं. इसी बीच अब सोनाक्षी ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-04-17T170302.799

शॉटगन की लाडली ने जहीर संग तलाक पर किया रिएक्ट

Sonakshi sinha on divorce with Zaheer iqbal: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi sinha) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer iqbal) संग 23 जून, 2024 को शादी की थी. एक्ट्रेस की शादी में परिवार के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे. दोनों ने लगभग 7 साल तक एक-दूसरे को गुपचुप तरीके से डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंधे. जब सोनाक्षी की मुस्लिम एक्टर संग शादी की खबर सामने आई तो मानो हर तरफ तहलका मच गया. लोग उनको लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे. हालांकि सोनाक्षी ने इन ट्रोलिंग का डटकर सामना किया, यही वजह है कि आज वह जहीर संग अपनी मैरीड लाइफ में काफी खुश हैं.

शॉटगन की लाडली इस वजह से हुई आग बबूला

Advertisment

हालांकि, अभी हाल ही में सोनाक्षी के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, एक यूजर ने एक्ट्रेस के तलाक को लेकर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे देख शॉटगन की लाडली आग बबूला हो गईं. इतना ही नहीं उन्होंने उस यूजर को ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. इस दौरान उन्होंने जहीर संग तलााक की बात भी की है. जानिए आखिर सोनाक्षी ने तलाक को लेकर ऐसा क्या कह दिया है, जिसको लेकर वह खबरों में आ गई हैं.

सोनाक्षी ने तलाक को लेकर कही ये बात

दरअसल, सोनाक्षी के एक पोस्ट पर एक यूजर ने हाल ही में एक आपत्तिजनक कमेंट करते हुए लिखा-  ‘तुम्हारा तलाक भी जल्द ही होगा’. यूजर के इसी कमेंट को देख सोनाक्षी का पारा हाई हो गया और उन्होंने उसे लताड़ते हुए दो टूक जवाब दिया और लिखा कि, ‘पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे और फिर हम प्रॉमिस.’ सोनाक्षी का ये रिप्लाई अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. जिसे लेकर हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ करता हुआ नजर आया.  

ये भी पढ़ें- वर्जिनिटी टेस्ट के बहाने डॉक्टर ने हसीना के साथ की गंदी हरकत, इस बोल्ड वेब सीरीज की हो रही चर्चा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sonakshi Sinha latest entertainment news Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal dance Sonakshi Sinha gets angry at user Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal divorce
Advertisment