Sonakshi Sinha का हुआ तेलुगू इंडस्ट्री से डेब्यू, एक्ट्रेस ने शेयर किया फर्स्ट लुक पोस्टर

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर एक खबर सामने आई थी कि वो जल्द ही तेलुगू इंडस्ट्री से एक फिल्म करने वाली हैं, आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्होनें इस बात को कन्फर्म कर दिया है.

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर एक खबर सामने आई थी कि वो जल्द ही तेलुगू इंडस्ट्री से एक फिल्म करने वाली हैं, आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्होनें इस बात को कन्फर्म कर दिया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
file

Image Credit: Social Media

Sonakshi Sinha Telugu Debut: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इंडस्ट्री से एक बाहर पॉपुलर नाम रहा है जिन्होंने सिनेमा में अपना अच्छा खासा कंट्रीब्यूशन दिया है. सोनाक्षी बॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गजब की धूम मचाई है. हालांकि इधर बीच उनकी किसी फिल्म ने तो दर्शकों को नहीं लुभाया पर 'दहाड़' और 'हीरामंडी' ने उनके एक्टिंग टैलेंट को एक अलग पहचान जरूर दिलाई है और अब बॉलीवुड में अपने शानदार सालों के बाद वो तेलुगू इंडस्ट्री से अपना डेब्यू करने जा रही हैं, चलिए जानते है..

जटाधारा से कर रहीं डेब्यू

Advertisment

हाल ही में सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के ऐतिहासिक मौके पर अपने तेलुगू डेब्यू फिल्म 'जटाधारा' से फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है जिसे एक सुपरनैचुरल थ्रिलर बताया जा रहा है. सोनाक्षी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'इस महिला दिवस पर 'जटाधारा' में शक्ति और सामर्थ्य का प्रकाश स्तंभ उभर रहा है.' पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा एक आकर्षक और गंभीर अंदाज में नजर आ रही हैं. उनका मेकअप काफी बोल्ड है जिसमें आंखों में काजल, लाल बिंदी और माथे पर लगा तिलक एक इंटेंस लुक दिखा रहा है.

सोनाक्षी का पोस्ट वायरल होते ही उनके फैंस ने कमेंट्स सेक्शन में उनके लिए बधाइयों की झड़ी सी लगा दी, एक फैन ने लिखा 'इस अद्भुत आश्चर्य के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं ऐसी किसी भी घोषणा का इतने लंबे समय से इंतज़ार कर रहा था.' इसके बाद एक और फैन ने लिखा 'हमारी क्वीन वापस आ गई है, पूरी टीम को शुभकामनाएं'. एक और फैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा 'सर्वशक्तिमान ईश्वर की शांति, दया और आशीर्वाद आप पर हो.'

जटाधारा के बारे में

'जटाधारा’ का मुहूर्त पूजन हाल ही में हैदराबाद के एक मंदिर में किया गया था, धूमधाम से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथियों के तौर पर निर्देशक हरीश शंकर, ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माता रवि शंकर समेत फिल्म जगत के अन्य सितारे शामिल हुए. मुहूर्त पूजन में फिल्म 'लकी बास्खर' निर्देशक वेंकी अटलूरी, निर्देशक मोहना इंद्रगांती, शिल्पा शिरोडकर समेत अन्य ने भी शिरकत की थी.

'जटाधारा' में सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिखेंगे तेलुगू इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सुधीर बाबू जिन्होंने टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी' में विलेन का रोल अदा किया था. इसे जी स्टूडियोज के उमेश केआर बंसल, प्रेरणा अरोड़ा, अरुणा अग्रवाल और शिविन नारंग ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें:

Sonakshi Sinha film sonakshi sinha Sudheer Babu Jatadhara Jatadhara First look
Advertisment