सोनाक्षी सिन्हा बुर्के में करती दिखीं इफ्तारी, एक्ट्रेस की वायरल तस्वीर देख घूमा फैंस का दिमाग, जानिए सच्चाई

Sonakshi Sinha viral photo: सोनाक्षी सिन्हा अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं. फिलहाल इस वक्त एक्ट्रेस के चर्चा में आने की वजह उनकी एक वायरल तस्वीर है, जिसमें वह बुर्के में इफ्तारी करती नजर आ रही हैं.

Sonakshi Sinha viral photo: सोनाक्षी सिन्हा अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं. फिलहाल इस वक्त एक्ट्रेस के चर्चा में आने की वजह उनकी एक वायरल तस्वीर है, जिसमें वह बुर्के में इफ्तारी करती नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-08T144429.394

बुर्के में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा

Sonakshi sinha viral photo: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi sinha) ने जबसे मुस्लिम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की है, तब से ही वह लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी हुई है. इस वक्त सोनाक्षी के चर्चा में आने की वजह उनकी एक वायरल तस्वीर है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस तस्वीर में सोनाक्षी का ऐसा लुक देखने को मिल रहा है, जिसपर से लोगों की नजरें नहीं हट रही है.

Advertisment

बुर्के में दिखीं सोनाक्षी

दरअसल, वायरल तस्वीर में सोनाक्षी अपने पति जहीर के साथ टेस्टी डिशेज का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. हालांकि इस दौरान सोनाक्षी हिजाब और बुर्के में दिख रही हैं. जिसे देखकर लोग हैरान हैं. बता दें कि शादी के बाद सोनाक्षी के साथ उनके पति जहीर का ये पहला रमजान है. ऐसे में फैंस इस कपल की पहली ईद का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस की बुर्के में वायरल हो रही इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.

New Project - 2025-03-08T144442.524

क्या सोनाक्षी ने बदल लिया धर्म?

सोनाक्षी की इस तस्वीर को देखने के बाद लोग यही कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने मुस्लिम से शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. इसलिए वह रमजान में बुर्का पहनकर पति के साथ सहरी और इफ्तारी कर रही हैं. अब इसको लेकर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि सोनाक्षी की बुर्के में वायरल हो रही तस्वीर असली नहीं है.

New Project - 2025-03-08T144429.394

जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

जी हां, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की यह तस्वीरें पूरी तरीके से फेक हैं. इनको AI द्वारा जनरेट किया गया है. बता दें कि आए दिन सेलेब्स की  AI द्वारा जनरेट की गई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन तस्वीरों को इस तरह से बनाया जाता है कि फैंस कभी-कभी असली और फेक में अंतर तक नहीं कर पाते हैं. सेम यही चीज सोनाक्षी की इस वायरल तस्वीर के साथ भी हुई, जिसे लोगों ने असली मानकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

ये भी पढ़ें- 'इस्लाम में ये हराम है', रमजान में उमराह पर गए इस मशहूर एक्टर को आखिर क्यों फैंस ने लताड़ा?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sonakshi Sinha Viral Photos latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Ramdan Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Ramdan Photos Sonakshi Sinhan burkha Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal AI photos Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal EId
      
Advertisment