दूसरे धर्म में शादी करने के लिए सोनाक्षी ने पिता शत्रुघ्न सिन्हा को दो सालों तक मनाया, मां ने किया खुलासा

Poonam Sinha on Sonakshi Wedding: सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस ने जहीर से शादी के लिए दो साल तक अपने पिता को मनाया था.

Poonam Sinha on Sonakshi Wedding: सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस ने जहीर से शादी के लिए दो साल तक अपने पिता को मनाया था.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
sonakshi sinha (9)

sonakshi sinha Photograph: (sonakshi sinha (Instagram))

Poonam Sinha on Sonakshi Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने पिछले साल जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग दूसरे धर्म में शादी की थी. जब दोनों की शादी हुई थी तो एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. कई खबरें आई थी कि एक्ट्रेस का परिवार शादी के खिलाफ था और खासतौर पिता शत्रुघ्न सिन्हा शादी के लिए राजी नहीं थे. अब हाल ही में सोनाक्षी की मां पूनम ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस ने कैसे अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Satrughan Sinha ) को मनाया था.

Advertisment

सोनाक्षी ने मां को कब बताया?

दरअसल, हाल में फराह खान सोनाक्षी सिन्हा और जहीर के नए घर में पहुंची थी. यहां एक्ट्रेस की मां पूनम भी मौजूद थी. इस दौरान फराह ने जब पूनम से पूछा कि क्या उन्हें अपनी बेटी के डेटिंग के बारे में पता था. तो पूनम ने कहा- 'नहीं, मुझे यह नहीं पता था.' इस पर सोनाक्षी ने तुरंत कहा- 'मम्मी, झूठ मत बोलो. मैंने सबसे पहले आपको ही यह बात बताई थी. आपने पापा को इसके बारे में नहीं बताया.' फिर पूनम ने बताया कि उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को इसके लिए समझाया था. 

दो सालों तक शत्रुघ्न सिन्हा को मनाया

पूनम ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा- 'मुझे इसके बारे में दो साल पहले ही पता चला, और उन दो सालों में मैं उसके पापा (शत्रुघ्न सिन्हा) को समझाती रही और उन्हें इस बात को स्वीकार करने के लिए मनाती रही.' फिर जहीर ने आगे कहा- 'लेकिन बाकी के पांच सालों में उन्हें इस बात का एहसास था.' फिर सोनाक्षी ने अपनी मां और सास की मुलाकात के बारे में भी बताया. एक्ट्रेस ने कहा- 'वे हमारी शादी से बहुत पहले मिली थीं, हमने दरअसल हुमा कुरैशी के घर पर एक पार्टी रखी थी, जिसमें हमने अपने सभी माता-पिता को इनवाइट किया था. यह उनकी पहली अनऑफिशियल मुलाकात थी.' 

ये भी पढ़ें- Sreenivasan Death: फेमस निर्देशक और एक्टर का हुआ निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal poonam sinha Satrughan Sinha
Advertisment