Sreenivasan Death: फेमस निर्देशक और एक्टर का हुआ निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Sreenivasan Death:मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर और निर्देशक श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके चले जाने से पूरी मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है.

Sreenivasan Death:मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर और निर्देशक श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके चले जाने से पूरी मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sreenivasan

Sreenivasan Photograph: (Screengrab)

Sreenivasan Death: पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे जाने-माने मलयालम एक्टर और निर्देशक श्रीनिवासन (Sreenivasan) का 20 दिसंबर को निधन हो गया है. 69 साल की उम्र में एक्टर ने कोच्चि में अंतिम सासं ली. वे लंबे समय से बीमार थे और एर्नाकुलम के एक अस्पताल में वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उनके चले जाने से उनका पूरा परिवार सदमे में है. वहीं, फैंस और मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है और हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.

Advertisment

पत्नी और बेटों को छोड़ गए एक्टर

मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीनिवासन काफी समय से बीमार थे और बीते दिनों स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद अब उनका निधन हो गया है. एक्टर अपने पीछे पत्नी विमला और 2 बेटो एक्टर-निर्देशक विनीत श्रीनिवासन और ध्यान श्रीनिवासन को छोड़ गए हैं.  बता दें, श्वीनिवासन कुन्नूर के रहने वाले थे और बीते कुछ सालों से कोच्चि में रहते थे. वो एक एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर और राइटर भी थे.  श्रीनिवासन ने साल 1976 में मनिमुज्जख्खाम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता.

जीता था नेशनल अवॉर्ड

श्रीनिवासन को उनके करियर में कई सम्मान से नवाजा गया है. उन्होंने एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दो फिल्मफेयर अवार्ड साउथ और छह केरल राज्य फिल्म पुरस्कार जीते हैं. उन्हें 'संदेशम' और 'मझायेथुम मुनपे' के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा का केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिला है. बता दें, श्रीनिवासन और  मोहनलाल की जोड़ी ने  मलयालम सिनेमा को कई यादगार फिल्में दीं है. अब फैंस ये जोड़ी दोबारा साथ में कभी नहीं देख पाएंगे. 

ये भी पढ़ें- Avatar Fire and Ash BO Collection Day 1: 'धुरंधर' क आंधी के बीच 'अवतार 3' ने दिखाया अपना फायर, पहले दिन कमा डाले करोड़ों

sreenivasan sreenivasan death
Advertisment