/newsnation/media/media_files/2025/12/20/avatar-3-2025-12-20-08-45-46.jpg)
Avatar 3 Photograph: (20th Century Studios)
Avatar Fire and Ash BO Collection Day 1: जेम्स कैमरून की हॉलीवुड साई-फाई एक्शन एडवेंचर फिल्म 'अवतार फायर एंड ऐश' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस समय जिस तरह से भारतीय सिनेमा में रणवीर सिंह की धुरंधर (Dhurandhar) का क्रेज देखने को मिल रहा है, ऐसे में लग रहा था कि अवतार की कमाई में कमी देखने को मिलेगा. लेकिन फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छा खासा कलेक्शन किया है. तो चलिए जानते हैं, अवतार ने पहले दिन कितने करोड़ से खाता खोला.
'अवतार 3' ने इतने करोड़ से खोला खाता
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'अवतार फायर एंड ऐश' ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का कलेक्शन (Avatar 3 Box Office Collection) किया है. हालांकि ये आदित्य धर की धुरंधर के 15वें दिन के कलेक्शन से कम है. लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म को अच्छी खासी ओपनिंग मिली है. ऐसे में मना जा रहा है कि पहले विकेंड पर अवतार 3 की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. वहीं, धुरंधर की बात करें तो इस फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं और अवतार 3 की रिलीज से लोगों को लग रहा था कि इसकी कमाई में कमी होगी, लेकिन 'धुरंधर' ने 15वें दिन भी 22.50 करोड़ रुपये कमाए.
अवतार फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म
बता दें, साल 2009 में जब जेम्स कैमरून 'अवतार' फिल्म लेकर आए थे तो दुनियाभर में बस इसकी ही चर्चा हो रही थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और इतनी ज्यादा कमाई की थी कि ये सालों तक इस मामले में नंबर 1 बनी रही थी. इसके बाद साल 2022 में आए इसके दूसरे पार्ट 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' ने भी खूब करोड़ों का कलेक्शन किया. वहीं, अब फिल्म का तीसरा पार्ट 'अवतार: फायर एंड एश' सिनेमघारों में रिलीज हो गया है और अच्छी खासी कमाई कर रहा है. अब देखना होगा कि आगे 'अवतार फायर एंड ऐश' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- Avatar Fire And Ash X Review: 'फ्रैंचाइजी की बेस्ट मूवी', अवतार 3 को देखकर फैंस दे रहे ऐसे-ऐसे रिव्यूज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us