Avatar Fire And Ash X Review: 'फ्रैंचाइजी की बेस्ट मूवी', अवतार 3 को देखकर फैंस दे रहे ऐसे-ऐसे रिव्यूज

Avatar Fire And Ash X Review: हॉलीवुड फिल्म अवतार 3 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. चलिए देखते हैं, फिल्म देखने वाले लोगों का रिव्यू क्या है.

Avatar Fire And Ash X Review: हॉलीवुड फिल्म अवतार 3 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. चलिए देखते हैं, फिल्म देखने वाले लोगों का रिव्यू क्या है.

author-image
Sezal Chand Thakur
एडिट
New Update
Avatar Fire and Ash

Avatar Fire and Ash Photograph: (20th Century Studios)

Avatar Fire And Ash X Review: साल 2009 में जब जेम्स कैमरून 'अवतार' फिल्म लेकर आए थे तो दुनियाभर में बस इसकी ही चर्चा हो रही थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और इतनी ज्यादा कमाई की थी कि ये सालों तक इस मामले में नंबर 1 बनी रही थी. इसके बाद साल 2022 में आए इसके दूसरे पार्ट 'अवतार द वे ऑफ वॉटर'ने भी खूब मनोरंजन किया था. वहीं, अब फिल्म का तीसरा पार्ट  'अवतार: फायर एंड एश' सिनेमघारों में रिलीज हो गया है. ऐसे में जानते है, लोगों को कैसी लग (Avatar 3 Review) रही ये फिल्म.

Advertisment

'अवतार 3' को मिल रहे ऐसे रिव्यूज

 'अवतार: फायर एंड एश'  जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लोगों ने देखकर सोशल मीडिया एक्स पर अपना रिव्यूज शेयर करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने एक्स पर लिखा- 'AvatarFireAndAsh और सच कहूं तो जेम्स कैमरून ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. पेंडोरा की नई दुनिया पहले से कहीं ज्यादा अंधेरी, कच्ची और भावनात्मक रूप से गहरी लगती है.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'सिनेमा का चरम अनुभव, बेहद प्रभावशाली कहानी और दृश्य, अवतार फ्रैंचाइजी की  बेस्ट फिल्म है. बड़े पर्दे पर है, जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है.'

एस एस राजामौली ने क्या कहा?

इससे पहले फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली ने भी 'अवतार: फायर एंड एश' का रिव्यू दिया था. डायरेक्टर हाल ही में वर्चुअली जेम्स कैमरून से जुड़े थे, जहां उन्होंने फिल्म का पूरा रिव्यू दिया और उनका शुक्रिया अदा किया. राजामौली ने कहा था- 'मैं सबसे पहले आपका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, क्योंकि 140 करोड़ लोगों में से मैं वह पहला इंसान हूं, जिसने अवतार: फायर एंड एश देखी है. मुझे बहुत ही स्पेशल फील हो रहा है. इतने मुश्किल विजुल्स-कैरेक्टर और कॉम्प्लेक्स सीक्वेंस को बनाने के लिए आपको सलाम. मैं बस बोलता ही जाऊंगा।. थिएटर में विंड ट्रेडर्स, ऐश पीपल और नए किरदारों को देखते हुए मैं एकदम बच्चे जैसा महसूस कर रहा था. वारांग बहुत ही शानदार है.'

ये भी पढ़ें- MRS Deshpande: माधुरी दिक्षित की साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज हुई रिलीज, जानें क्या है नकलची हत्यारे की कहानी?

Avatar Fire and Ash Avatar 3 Avatar 3 Review
Advertisment