/newsnation/media/media_files/2025/12/19/mrs-deshpande-2025-12-19-10-14-26.jpg)
mrs deshpande Photograph: (jiohotstar)
MRS Deshpande: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दिक्षित (Madhuri Dixit) लंबे समय से अपनी अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज 'मिसेज देशपांडे' को लेकर चर्चा में बनी हुई थी. फैंस भी एक्ट्रेस को अलग किरदार में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. ये सीरीज 19 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम (Mrs Deshpande OTT Release) की जा चुकी है. अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं, तो चलिए पहले जान लेते हैं क्या है इस क्राइम थ्रिलर सीरीज की कहानी. साथ ही ये भी जानते हैं कि माधुरी किस तरह के रोल मे नजर आ रही हैं.
तीन साल बाद माधुरी का कमबैक
माधुरी दीक्षित को आखिरी बार 'भूल भुलैया 3' में बड़े पर्दे पर देखा गया था. वहीं, ओटीटी पर वो 2022 में 'द फेम गेम' में नजर आई थी. ऐसे में तीन साल बाद अब माधुरी (Madhuri Dixit) ने 'मिसेज देशपांडे' से ओटीटी पर कमबैक किया है. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने जिस तरह के रोल के साथ वापसी की है, ये देख तो हर कोई हैरान रह गया है. इस सीरीज में माधुरी एक ऐसी महिला का रोल निभा रही है, जो 25 सालों से जेल में सजा काट रही है और उसने 8 मर्डर किए थे. एक्ट्रेस को इस तरह के रोल में पहले कभी नहीं देखा गया है, ऐसे में ये उनके लिए काफी चैलेंजिग होने वाला है.
क्या है मिसेज देशपांडे की कहानी ?
जरअसल, मिसेज देशपांडे एक सीरियल किलर की कहानी है. सीरीज में जेल में कैद सीमा देशपांडे उर्फ मिसेज देशपांडे उर्फ जीनत 25 सालों से जेल में बंद है, क्योंकि उसने पुणे में आठ मर्डर किए थे. वहीं, अब कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सालों बाद उसी की तरह मर्डर कोई मुंबई का सीरियल किलर कर रहा है. तो पुलिस उससे मदद मांगती है. वह मदद करने के लिए सहमत हो जाती है, लेकिन केवल इस शर्त पर कि उसे अपने अलग रह रहे बेटे, जो एक पुलिस अधिकारी है, के साथ मिलकर काम करने की इजाजत दी जाए. मिसेज देशपांडे की कहानी इसे के ईद गिर्द घूमती है. वहीं, सीरीज में माधुरी दीक्षित के साथ, सीरीज में सिद्धार्थ चंदेकर, प्रियांशु चटर्जी और दीक्षा जुनेजा ने भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पिंक फ्लोरल ड्रेस, ओपन हेयर में छाई आराध्या बच्चन, एनुअल फंक्शन में बेटी को सपोर्ट करते दिखें ऐश्वर्या-अभिषेक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us