/newsnation/media/media_files/2025/12/19/aishwarya-abhishek-aaradhya-2025-12-19-09-39-37.jpg)
Aishwarya-Abhishek-Aaradhya Photograph: (Zoom/Viral Bhayani)
Aaradhya Bachchan With Aishwarya-Abhishek: मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को एनुअल डे फंक्शन सेलिब्रेट किया गया. इस मौके पर बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां अपने बच्चों को सपोर्ट करने पहुंचीं. शाहिद-मीरा, करीना, शाहरुख खान से लेकर ऐश्वर्या राय और अभीषेक बच्चन तक हर कोई फंक्शन मे नजर आया. इस दौरान लंबे समय के बाद ऐश्वर्या को पति अभिषेक के साथ देखा गया. वहीं, फैंस को आराध्या बच्चन की भी झलक देखने को मिली, जो बेहद खूबसूरत लग रही थी.
एक-साथ दिखा बच्चन परिवार
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन (Dhirubhai Ambani International School Annual Day Function) से जुड़े ढेर सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें से कुछ वीडियो बच्चन परिवार की भी है. बच्चन फैमिली अपनी लाडली आराध्या के लिए साथ नजर आई. अभिषेक(Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी बेटी और पोती आराध्या को चीयर करने स्कूल पहुंचे थे. इस दौरान ऐश्वर्या को लंबे समय के बाद पति और ससुर के साथ देख फैंस काफी खुश नजर आए.
ये भी पढ़ें- Income Tax Raid: शिल्पा शेट्टी के जुहू वाले घर में इनकम टैक्स की छापेमारी, इस वजह से हुई कार्रवाई
फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में छाई आराध्या
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो आराध्या का भी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने मम्मी-पापा यानि ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) और अभिषेक के साथ स्कूल फंक्शन से बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान आराध्या फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में नजर आईं. पिंक कलर की ड्रेस के साथ आराध्या ने ओपन हेयर रखे थे और पिंक कलर का की हेयर बैंड लगाया था. इसी के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया था, जो उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था. वीडियो में आगे देख सकते हैं कि आराध्या को ऐश्वर्या और अभिषेक मिलकर कार में आराम से बैठाते हैं. सभी लोगों को साथ में देख फैंस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Dhurandhar BO Collection Day 14: ‘धुरंधर’ की तूफानी रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर जारी, दो हफ्ते में 700 करोड़ पार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us