Dhurandhar BO Collection Day 14: ‘धुरंधर’ की तूफानी रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर जारी, दो हफ्ते में 700 करोड़ पार

Dhurandhar Box Office Collection Day 14: धुरंधर की कहानी से लेकर कलाकारों की एक्टिंग ने लोगों का दिल ऐसे जीत लिया है कि इसने 14 दिन में ही 700 करोड़ का आंकाड़ा पार कर लिया है.

Dhurandhar Box Office Collection Day 14: धुरंधर की कहानी से लेकर कलाकारों की एक्टिंग ने लोगों का दिल ऐसे जीत लिया है कि इसने 14 दिन में ही 700 करोड़ का आंकाड़ा पार कर लिया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dhurandhar

Dhurandhar Photograph: (Jio Studios/b6 Studios)

Dhurandhar Box Office Collection Day 14: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और तब से ही ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए अब 14 दिन हो गए हैं और ये बॉक्स ऑफिस से हिलने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म की कहानी, इसके दमदार कैरेक्टर्स और कलाकारों की एक्टिंग ने लोगों का दिल ऐसे जीत लिया है कि इसने कमाई में 700 करोड़ का आंकाड़ा पार कर लिया है. चलिए जानते हैं, 14वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की.

Advertisment

14वें दिन धुरंधर ने कितने करोड़ कमाए

रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) से लेकर संजय दत्त जैसे दमादार कलाकारों से सजी फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी. इसके बाद दूसरे दिन इसने 32 करोड़ और तीसरे दिन 43 करोड़ कमाए. ऐसे करते-करते ये फिल्म हर रोज 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करती रही. वहीं, अब फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं और इसके 14वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 14वें दिन 23 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसके बाद इस फिल्म ने भारत में 460.25 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर लिया है. 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो की एंट्री में बजा 'धुरंधर' का वायरल गाना, बैन के बावजूद भी छा रही फिल्म

वर्ल्डवाइड धुरंधर ने मचाया धमाल

'धुरंधर' 2025 की सबसे सफल बॉक्स ऑफिस फिल्मों में से एक बनती जा रही है. स्पाई  और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोग पसंद कर रहे हैं. गल्फ कंट्री, सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, UAE जैसे कई देशों में बैन होने के बावजूद भी 'धुरंधर' वर्ल्डवाइड तगड़ी कमाी कर रहे हैं. फिल्म की कमाई अब तक 702 पहुंच गई है. ऐसे में लग रहा है कि तीसरे हफ्ते तक ये 1000 करोड़ पार कर लेगी. वहीं ट्रेड एनालिस्टों का भी मानना  है कि 'धुरंधर' ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर जल्ह ही हजार करोड़ कमा लेगी. 

ये भी पढ़ें- Income Tax Raid: शिल्पा शेट्टी के जुहू वाले घर में इनकम टैक्स की छापेमारी, इस वजह से हुई कार्रवाई

Ranveer Singh akshaye khanna dhurandhar dhurandhar box office collection
Advertisment