Sona Mohapatra Takes Dig On Salman Khan Age Difference Comment: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपनी हाइली एन्टिसिपेटेड फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज किया है जिसे सोशल मीडिया पर धमाकेदार रिस्पांस मिल रहा है. इसके साथ ही सलमान ने ट्रेलर लांच के इवेंट के दौरान अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना से 31 साल का एज गैप होने पर काफी बातें शेयर की थी, जिसकी वीडियोज अब तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही है. इस पर अपनी राय देते हुए मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा ने सलमान पर अपना निशाना साधा है.
सोना मोहपात्रा ने दी सलमान के कमेंट पर अपनी तीखी राय
हाल ही में सोना ने अपने एक्स अकाउंट पर जाकर एक ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा 'हीरोइन और हीरोइन के 'बाप को कोई दिक्कत नहीं है..तो जब इनकी शादी हो जाएगी और..अपनी लीडिंग लेडी के साथ 31 साल के गैप के बारे में पूछे जाने पर 'परमिशन' जैसा कचरा जवाब, द भाई ऑफ टॉक्सिक मस्क्युलिनिटी, पेट्रिआर्की को ये एहसास नहीं है कि भारत बदल गया है?.'
इवेंट के दौरान जब सलमान खान से रश्मिका से एज डिफरेंस पर सवाल किया गया था तो उन्होंने रिप्लाई में कहा था कि अरे जब हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को कोई दिक्कत नहीं है, तो तुमको क्यों परेशानी है भाई? अब जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे और बड़ी स्टार हो जाएंगी, तो सभी काम करेंगे, तब शायद मैं हीरोइन की बेटी के साथ भी काम कर रहा होऊंगा.'
शहनाज गिल के जरिए भी दिया था सलमान पर कटाक्ष
साल 2023 फिल्म प्रोडूसर-डायरेक्टर साजिद खान पर मी टू का एक मामला सामने आया था जिसमें उस वक्त उनके सपोर्ट में एक्ट्रेस शहनाज गिल ने काफी बातें कही थीं, उसी वक्त सलमान के साथ उनकी पहली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होने वाली थी जिस पर सोना ने दोनों को टारगेट करते हुए काफी ज्यादा खरी-खोटी सुनाई थीं.
'सिकंदर' के बारे में
सलमान खान के अलावा इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सथ्यराज, प्रतीक बब्बर और जतिन सरना के साथ कई अन्य किरदार भी सपोर्टिंग रोल्स में शामिल हैं. फिल्म के ट्रेलर के अनुसार ये फिल्म एक फिल्म के पॉलिटिकल ड्रामा लग रही हैं जिसमें सलमान अपने विंटेज अंदाज में ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म को तमिल सिनेमा के नामी डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है, जिसे ईद के एक दिन पहले यानी मार्च 30 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Sikandar: 'तो तुमको क्यों परेशानी है भाई'? सलमान खान ने रश्मिका संग ऐज गैप पर तोड़ी चुप्पी
'हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं', सलमान खान के बयान पर सोना मोहपात्रा ने किए तीखे वार
सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपनी फिल्म 'सिकंदर' के ट्रेलर लांच इवेंट पर रश्मिका मंदाना के साथ एज गैप पर डिफरेंस को लेकर कुछ बातें जाहिर की थी, जिस पर सिंगर सोना मोहपात्रा ने उन्हें आड़े हाथ लिया है.
सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपनी फिल्म 'सिकंदर' के ट्रेलर लांच इवेंट पर रश्मिका मंदाना के साथ एज गैप पर डिफरेंस को लेकर कुछ बातें जाहिर की थी, जिस पर सिंगर सोना मोहपात्रा ने उन्हें आड़े हाथ लिया है.
'हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं', सलमान खान के बयान पर सोना मोहपात्रा ने किए तीखे वार (Photo: social media)
Sona Mohapatra Takes Dig On Salman Khan Age Difference Comment: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपनी हाइली एन्टिसिपेटेड फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज किया है जिसे सोशल मीडिया पर धमाकेदार रिस्पांस मिल रहा है. इसके साथ ही सलमान ने ट्रेलर लांच के इवेंट के दौरान अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना से 31 साल का एज गैप होने पर काफी बातें शेयर की थी, जिसकी वीडियोज अब तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही है. इस पर अपनी राय देते हुए मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा ने सलमान पर अपना निशाना साधा है.
सोना मोहपात्रा ने दी सलमान के कमेंट पर अपनी तीखी राय
हाल ही में सोना ने अपने एक्स अकाउंट पर जाकर एक ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा 'हीरोइन और हीरोइन के 'बाप को कोई दिक्कत नहीं है..तो जब इनकी शादी हो जाएगी और..अपनी लीडिंग लेडी के साथ 31 साल के गैप के बारे में पूछे जाने पर 'परमिशन' जैसा कचरा जवाब, द भाई ऑफ टॉक्सिक मस्क्युलिनिटी, पेट्रिआर्की को ये एहसास नहीं है कि भारत बदल गया है?.'
इवेंट के दौरान जब सलमान खान से रश्मिका से एज डिफरेंस पर सवाल किया गया था तो उन्होंने रिप्लाई में कहा था कि अरे जब हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को कोई दिक्कत नहीं है, तो तुमको क्यों परेशानी है भाई? अब जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे और बड़ी स्टार हो जाएंगी, तो सभी काम करेंगे, तब शायद मैं हीरोइन की बेटी के साथ भी काम कर रहा होऊंगा.'
शहनाज गिल के जरिए भी दिया था सलमान पर कटाक्ष
साल 2023 फिल्म प्रोडूसर-डायरेक्टर साजिद खान पर मी टू का एक मामला सामने आया था जिसमें उस वक्त उनके सपोर्ट में एक्ट्रेस शहनाज गिल ने काफी बातें कही थीं, उसी वक्त सलमान के साथ उनकी पहली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होने वाली थी जिस पर सोना ने दोनों को टारगेट करते हुए काफी ज्यादा खरी-खोटी सुनाई थीं.
'सिकंदर' के बारे में
सलमान खान के अलावा इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सथ्यराज, प्रतीक बब्बर और जतिन सरना के साथ कई अन्य किरदार भी सपोर्टिंग रोल्स में शामिल हैं. फिल्म के ट्रेलर के अनुसार ये फिल्म एक फिल्म के पॉलिटिकल ड्रामा लग रही हैं जिसमें सलमान अपने विंटेज अंदाज में ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म को तमिल सिनेमा के नामी डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है, जिसे ईद के एक दिन पहले यानी मार्च 30 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Sikandar: 'तो तुमको क्यों परेशानी है भाई'? सलमान खान ने रश्मिका संग ऐज गैप पर तोड़ी चुप्पी