Sikandar: 'तो तुमको क्यों परेशानी है भाई'? सलमान खान ने रश्मिका संग ऐज गैप पर तोड़ी चुप्पी

Salman Khan Rashmika Mandanna In Sikandar Trailer Launch: सलमान खान ने ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च में रश्किम संग अपने ऐज गैप पर बात की है. आप भी जानिए उन्होंने क्या कहा?

Salman Khan Rashmika Mandanna In Sikandar Trailer Launch: सलमान खान ने ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च में रश्किम संग अपने ऐज गैप पर बात की है. आप भी जानिए उन्होंने क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan broke his silence on age gap with Rashmika Mandanna in Sikandar trailer launch..

Image Source Social Media

Salman Khan Rashmika Mandanna In Sikandar Trailer Launch: इन दिनों बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर लगातार चर्चा में हैं. जी हां, हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जो फैंस को बेहद पसंद आया है और वो सिकंदर के ट्रेलर की खूब तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान खान ने रश्मिका मंदाना संग अपने ऐज गैप पर बात की है. आइए हम आपको बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा है?

Advertisment

‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च में साथ नजर आए सलमान-रश्मिका

दरअसल, हाल ही में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च हुआ. वहीं इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भाईजान रश्मिका संग पहुंचे थे. इस दौरान दोनों एक साथ स्टेज पर नजर आए. सलमान खान ने एक्ट्रेस संग अपने ऐज गैप पर चुप्पी तोड़ी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 ऐज गैप पर क्या बोले सलमान खान?

आपको बता दें, ट्रेलर लॉन्च में मीडिया से बात करते हुए सलमान खान ने कहा, 'फिर बोलते हैं कि ऐज का गैप है हीरोइन और मुझमें. एक्टर ने आगे कहा कि अरे जब हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को कोई दिक्कत नहीं है, तो तुमको क्यों परेशानी है भाई? अब जब इनकी (राश्मिका) शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे और बड़ी स्टार हो जाएंगी, तो सभी काम करेंगे. तब शायद मैं हीरोइन की बेटी के साथ भी काम कर रहा होऊं.' सलमान खान के इस बयान के बाद वहां मौजूद लोग हंसते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें: Birthday Special: 'आवारापन' से 'गैंगस्टर' तक, बॉलीवुड के मोस्ट अंडर रेटेड सुपरस्टार Emraan Hashmi की 6 बेहतरीन फिल्में

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sikandar Rashmika Mandana actress Rashmika Mandanna Rashmika Mandana Video Rashmika Mandanna age Rashmika Mandanna starrer film Sikandar Rashmika Mandanna film Sikandar Salman Khan film Sikandar salman khan rashmika mandanna salman khan sikandar promotion
      
Advertisment