/newsnation/media/media_files/2025/08/01/son-of-sardaar-2-1-2025-08-01-11-27-50.jpg)
Son Of Sardaar 2 Photograph: (Social Media)
Son Of Sardaar 2 X Review: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की जब से अनाउंसमेंट हुई है, तब से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अब खत्म हो गया है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी हैं. ये फिल्म साल 2012 में आई अजय की ही 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने धमाल मचा दिया था. लेकिन फिल्म के दूसरे पार्ट से लोगों को जितनी उम्मीदें थी, उस हिसाब से वो खरी नहीं उतरी. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी ये फिल्म.
अजय ने किया फैंस को इंप्रेस
Seated for #SonOfSardaar2 First day First Show. The nostalgia still haunts. How we organised a bike rally to support our hero @ajaydevgn way back in 2012 & threatened the exhibitors not to show JAB tak Hai jaan. sometimes Something never change. Love you AjayDevn 😍 alwz a fan pic.twitter.com/m2L6pXMmdd
— Parwana (@ard68co) August 1, 2025
#SonOfSardaar2 - ⭐⭐⭐⭐⭐
— Kuldeep k 🌠 (@SANDEEPMH07) August 1, 2025
It's a wonderful movie, lots of comedy, lots of laughing moment, it's a completely family entertainers.
A must watch 🔥 @ajaydevgn#SonOfSardaar2review#AjayDevgn#MrunalThakurpic.twitter.com/5MtLGZBkxo
अजय की फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लोग अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- '#SonOfSardaar2 के पहले दिन के पहले शो के लिए बैठे.पुरानी यादें आज भी ताजा हैं. कैसे हमने 2012 में अपने हीरो के समर्थन में एक बाइक रैली निकाली थी और प्रदर्शकों को 'जब तक है जान' न दिखाने की धमकी दी थी. कभी-कभी कुछ ऐसा होता है जो कभी नहीं बदलता. अजय देवगन, आपसे प्यार करता हूं, हमेशा से एक प्रशंसक रहा हूं.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'यह एक बेहतरीन फिल्म है, भरपूर कॉमेडी, ढेर सारे हंसी के पल, यह पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन है. जरूर देखें'
कुछ लोगों को पसंद नहीं आई फिल्म
#SonOfSardaar2Review ~ WORST FILM OF THE YEAR!
— CineHub (@Its_CineHub) August 1, 2025
Rating: ⭐️½#AjayDevgn is becoming what Akshay Kumar used to be — that is, a film with ZERO EFFORT, FULL-ON SLEEPWALK & POOR ACTING 😬#SonOfSardaar2 is something that’s gonna give you a HEADACHE right from the first scene to the… pic.twitter.com/kbHaNVf4Pg
एक तरफ जहां, 'सन ऑफ सरदार 2' ने लोगों को खूब हंसाया और अजय की एक्टिंग लोगों को पसंद आई तो वहीं, कुछ लोगों को फिल्म ने निराश भी कर दिया है. एक यूजर ने इसे साल की सबसे घटिया फिल्म बताते हुए एक्स पर लिखा- 'AjayDevgn बिल्कुल अक्षय कुमार जैसे हो गए हैं, यानी, बिना मेहनत वाली, नींद में चलने वाली और घटिया एक्टिंग वाली फिल्म. सन ऑफ सरदार ऐसी फिल्म है जो पहले सीन से लेकर आखिरी सीन तक आपको सिरदर्द दे देगी. सच कहूं तो, एक भी सीन ऐसा नहीं है जो आपको हंसाए. पटकथा ऐसी लगती है जैसे लंच ब्रेक के दौरान लिखी गई हो, डायलॉग ऐसे लगते हैं जैसे रिजेक्ट किए गए व्हाट्सएप फॉरवर्ड हों, और प्रस्तुति? स्कूल असेंबलीज का भी प्रोडक्शन वैल्यू बेहतर होता है.'
ये भी पढ़ें- Dhadak 2 X Review: 'जातिवाद और जज्बातों' में उलझी सिद्धांत-तृप्ति की धड़क, देखकर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन