Son Of Sardaar 2 X Review: क्यों लोगों को हंसा पाई अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’? पढ़ें रिव्यू

Son Of Sardaar 2 X Review:अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं, लोगों को हंसाने में फिल्म सफल हुई या नहीं.

Son Of Sardaar 2 X Review:अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं, लोगों को हंसाने में फिल्म सफल हुई या नहीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Son Of Sardaar 2 (1)

Son Of Sardaar 2 Photograph: (Social Media)

Son Of Sardaar 2 X Review: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की जब से अनाउंसमेंट हुई है, तब से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अब खत्म हो गया है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी हैं. ये फिल्म साल 2012 में आई अजय की ही 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने धमाल मचा दिया था. लेकिन फिल्म के दूसरे पार्ट से लोगों को जितनी उम्मीदें थी, उस हिसाब से वो खरी नहीं उतरी. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी ये फिल्म.

अजय ने किया फैंस को इंप्रेस

Advertisment

अजय की फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लोग अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- '#SonOfSardaar2 के पहले दिन के पहले शो के लिए बैठे.पुरानी यादें आज भी ताजा हैं. कैसे हमने 2012 में अपने हीरो के समर्थन में एक बाइक रैली निकाली थी और प्रदर्शकों को 'जब तक है जान' न दिखाने की धमकी दी थी. कभी-कभी कुछ ऐसा होता है जो कभी नहीं बदलता. अजय देवगन, आपसे प्यार करता हूं, हमेशा से एक प्रशंसक रहा हूं.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'यह एक बेहतरीन फिल्म है, भरपूर कॉमेडी, ढेर सारे हंसी के पल, यह पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन है. जरूर देखें'

कुछ लोगों को पसंद नहीं आई फिल्म

एक तरफ जहां, 'सन ऑफ सरदार 2' ने लोगों को खूब हंसाया और अजय की एक्टिंग लोगों को पसंद आई तो वहीं, कुछ लोगों को फिल्म ने निराश भी कर दिया है. एक यूजर ने इसे साल की सबसे घटिया फिल्म बताते हुए एक्स पर लिखा- 'AjayDevgn बिल्कुल अक्षय कुमार जैसे हो गए हैं, यानी, बिना मेहनत वाली, नींद में चलने वाली और घटिया एक्टिंग वाली फिल्म. सन ऑफ सरदार ऐसी फिल्म है जो पहले सीन से लेकर आखिरी सीन तक आपको सिरदर्द दे देगी. सच कहूं तो, एक भी सीन ऐसा नहीं है जो आपको हंसाए. पटकथा ऐसी लगती है जैसे लंच ब्रेक के दौरान लिखी गई हो, डायलॉग ऐसे लगते हैं जैसे रिजेक्ट किए गए व्हाट्सएप फॉरवर्ड हों, और प्रस्तुति? स्कूल असेंबलीज का भी प्रोडक्शन वैल्यू बेहतर होता है.'

ये भी पढ़ें- Dhadak 2 X Review: 'जातिवाद और जज्बातों' में उलझी सिद्धांत-तृप्ति की धड़क, देखकर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Mrunal Thakur Ajay Devgn son of sardaar 2 review Son of Sardaar 2
Advertisment