'प्रोटेक्शन यूज करो', 'Son of Sardaar 2' की एक्ट्रेस से मां करती थी ऐसी-ऐसी बातें

Son of Sardaar 2 Actress: 'सन ऑफ सरदार 2' की एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां उन्हें कैसी सलाह देती है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस और इन्होंने क्या कुछ कहा.

Son of Sardaar 2 Actress: 'सन ऑफ सरदार 2' की एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां उन्हें कैसी सलाह देती है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस और इन्होंने क्या कुछ कहा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Roshni

Roshni Walia Photograph: (Instagram)

Son of Sardaar 2 Actress: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म  'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म के स्टार्स इसके प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. ऐसे में फिल्म में नजर आई एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्सों के बारे में बताया. इस हसीना ने ये भी बताया कि उनकी मां उन्हें कैसी सलाह देती है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस और इन्होंने क्या कुछ कहा.

कौन है ये एक्ट्रेस?

Advertisment

हम बात कर रहे हैं, 'बालिका वधु', 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'देवों के देव महादेव', 'महाराणा प्रताप' जैसे शोज में चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर में नजर आईं रोशनी वालिया (Roshni Walia) कि, जो अब बड़ी हो गई हैं. जल्द ही वो अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगी. ऐसे में Hauterrfly संग बातचीत में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पेरेंट्स का तलाक हो चुका है और वो अपनी बहन और मां के साथ मुंबई में रहती हैं. रोशनी ने कहा- 'मेरी मां बहुत स्ट्रांग महिला हैं. उन्होंने हमारे सपने पूरे करने के लिए अपने सपने कुर्बान कर दिए.'

मां देती है ऐसी सलाह

वहीं, जब रोशनी से पूछा गया कि वो ऐसी तीन बाते बताएं जो उन्हें लगता है कि लोगों को विश्वास नहीं होगा कि उन्होंने अपनी मां के साथ की है. तो जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरी मां हमेशा मुझे प्रोटेक्शन यूज करने के लिए कहती हैं. एक भारतीय घर में ये बहुत नया है, वो कहती हैं कि अगर आप कुछ करते हैं तो  प्रोटेक्शन यूज करें. मेरी बहन से भी वो हमेशा यही कहती हैं. इसके अलावा वो कहती है बहार जाओ, घर पर मत रहो.' रोशनी ने ये भी कहा कि जब वो पार्टी करके घर आती है तो उनकी मां कहती है तुम बिना ड्रिंक करके आ गई, वो उन्हें पार्टी करने, लाइफ एंजॉय करने के लिए कहती हैं.

ये भी पढ़ें- कपूर खानदान की बेटी की 'जेठानी' बनेंगी तारा सुतारिया? रूमर्ड बॉयफ्रेंड से निकला कनेक्शन

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Son of Sardaar 2 roshni walia movie roshni walia
Advertisment