कपूर खानदान की बेटी की 'जेठानी' बनेंगी तारा सुतारिया? रूमर्ड बॉयफ्रेंड से निकला कनेक्शन

Janhvi Kapoor-Tara Sutaria: तारा सुतारिया का नाम वीर पहाड़िया संग जुड़ रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस कपूर खानदान की बेटी की जेठानी बन सकती है. कैसे चलिए जानते हैं.

Janhvi Kapoor-Tara Sutaria: तारा सुतारिया का नाम वीर पहाड़िया संग जुड़ रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस कपूर खानदान की बेटी की जेठानी बन सकती है. कैसे चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
TARA SUTARIA (3)

TARA SUTARIA Photograph: (Social Media)

Tara Sutaria: बॉलीवुड गलियारे में आए दिन कलाकारों की डेटिंग की खबरें आती रहती हैं. कई स्टार्स के ब्रेकअप हो जाते हैं तो कुछ लिंगअप की खबरों से सुर्खियां बटोरते हैं. इन दिनों तारा सुतारिया का नाम एक्टर वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) संग जुड़ रहा है. दोनों के रुमर्स तब उड़ने लगे जब इन्हें इटली वेकेशन पर साथ देखा गया, फिर दोनों एक दूसरे को सोशल मीडिया पर 'माइन' कहते नजर आए थे. वहीं, हाल ही में रैप वॉक करते हुए तारा ने वीर को फ्लाइंग किस किया तो लोग इनके रिलेशन को कंफर्म मान रहे हैं. अगर ऐसा है तो तारा कपूर खानदान की बेटी की जेठानी बन सकती है. कैसे चलिए जानते हैं.

Advertisment

किसकी जेठानी बन सकती हैं तारा?

दरअसल, तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया (Veer Pahariya), एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) के बड़े भाई हैं. जान्हवी और शिखर का रिलेशन ओपन हैं और एक्ट्रेस कई मौके पर इस बारे में बात कर चुकी हैं. दोनों को साथ में भी स्पॉट किया जाता है. जान्हवी कपूर अपने गले में शिखर के नाम का लॉकेट और उनकी फोटो बनी टी-शर्ट पहन पब्लिकली प्यार का इजहार कर चुकी हैं. 

कौन है पहाड़िया ब्रदर्स? 

शिखर और वीर पहाड़िया बिजनेस टाइकून संजय पहाड़िया और सोबो फिल्म्स की मालकिन स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं. दोनों के पैरेंट्स बहुत साल पहले ही अलग हो गए थे. इतना ही नहीं, वीर-शिखर का राजनीति से भी कनेक्शन हैं, दोनों के नाना महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे हैं. शिखर जहां अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे हैं तो वहीं, वीर ने अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स से इस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इससे पहले वीर फिल्म भेड़िया में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-  तारा सुतारिया ने फ्लाइंग Kiss देकर वीर पहाड़िया पर लुटाया प्यार, हसीना को एकटक निहारते दिखें एक्टर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Tara Sutaria Veer Pahariya tara sutaria boyfriend मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment