Advertisment

Salman ने तोड़ दिया था ऐश्वर्या का हाथ...Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली का दावा, लॉरेंस हैं अच्छा आदमी

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई भी सलमान से अच्छा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
salman khan
Advertisment

Somy Ali on Salman Khan: सोमी अली जिन्हें लोग सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड के रूप में जानते हैं. वह लगातार सलमान पर हमले बोलती रहती हैं. एक बार फिर सोमी ने सलमान को एक हिंसक और गुस्सैल आदमी बताया है. सोमी ने कहा कि, लॉरेंस बिश्नोई भी सलमान से अच्छा आदमी होगा क्योंकि उसने मेरे साथ मारपीट नहीं की. IANS से बातचीत में सोमी ने सलमान के साथ 8 साल के रिलेशनशिप पर कई खुलासे कर डाले हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि सलमान जब ऐश्वर्या के साथ रिलेशनशिप में थे तो उनके साथ भी मारपीट करते थे.

ये भी पढ़ें- जैकलीन के लिए सुकेश का लव लेटर..वनवास से लौट रहा हूं मेरी सीता, साथ मनाएंगे दीवाली

सलमान ने मेरे साथ घरेलू हिंसा की
सोमी अली ने इंटरव्यू में कहा कि, "सलमान खान बस अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी और कैटरीना कैफ के साथ अच्छे संबंध रखते हैं. उन्होंने मेरे साथ सबसे बुरा बर्ताव किया. संगीता और कैटरीना को उतनी बुरी तरह से प्रताड़ित नहीं किया, जितना कि उन्होंने मुझे किया था. मेरे साथ इतनी मारपीट की थी कि एक्ट्रेस तब्बू भी मेरी हालत देखकर रो पड़ी थीं." 

सोमी ने मुझे इतना पीटा कि तब्बू भी रो पड़ीं
सोमी ने बताया सलमान ने एक बार मुझे पीटा था. मेरे घर के नौकर ने दरवाजा खटखटाकर विनती की कि उन्हें ना मारें. मुझे पीठ में बहुत दर्द था और मैं लंबे समय तक बिस्तर पर पड़ी रही. तब्बू मेरी हालत देखकर बहुत रोईं, लेकिन, सलमान मुझसे मिलने नहीं आए.सोमी ने कहा, सलमान की मां और उनके करीबी दोस्त उनके असली बिहेवियर को जानते हैं. सब जानते हैं वो गुस्सैल हैं और महिलाओं से मारपीट करते हैं."

तोड़ दी थी ऐश्वर्या के कंधे की हड्डी
सोमी अली ने यह भी दावा किया कि सलमान ने ऐश्वर्या के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया था. ऐश्वर्या के आरोप सही थे. उसने मिस वर्ल्ड के साथ मारपीट की थी. उन्होंने ऐश्वर्या के कंधे की हड्डी तोड़ दी थी. उनकी हालत खराब थी. 

सोमी का कहना है कि वो सलमान के साथ 8 साल रिलेशनशिप में थीं. वह अपने इस टॉक्सिक रिश्ते पर किताब लिख रही हैं. इसमें सब कुछ विस्तार से बताया जाएगा.

Salman Khan Lawrence Bishnoi Aishwarya Rai Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai somy ali Somy Ali Relationship somy ali salman khan breakup
Advertisment
Advertisment