जैकलीन के लिए सुकेश का लव लेटर..वनवास से लौट रहा हूं मेरी सीता, साथ मनाएंगे दीवाली

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एक बार फिर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को नया लव लेटर लिखा है. दीवाली की शुभकामनाओं के साथ सुकेश ने अपनी प्रेम कहानी की तुलना रामायण से की है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sukesh Chandrashekhar calls Jacqueline sita

Sukesh Chandrashekhar Love Letter: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को एक बार फिर कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से लव-लेटर मिला है. दीवाली की शुभकामनाओं के साथ ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी और जैकलीन की लव स्टोरी की तुलना रामायण से कर डाली है. सुकेश ने अब जैकलीन को 'हैप्पी दिवाली' की शुभकामनाएं जैकलीन को सीता और खुद की तुलना भगवान राम से की है. इस लव लेटर के साथ सुकेश ने काफी सारी प्यार भरी बातें लिखी हैं. उसने यह भी बताया कि वह जल्द ही जेल से बाहर आने वाला है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Prakash Raj On Salman: सलमान को कोई धमका नहीं सकता...वांटेड के 'गनी भाई' ने लॉरेंस बिश्नोई को ललकारा

जैकलीन को बेबी कहकर लिखा लेटर
सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. उस पर जबरन वसूली और ठगी का केस चल रहा है. सुकेश ने दिवाली के मौके पर जैकलीन को एक लेटर लिखा है. सुकेश ने अपने कथित रिश्ते की तुलना रामायण से की है. उन्होंने जैकलीन को बेबी कहते हुए लिखा कि वह उन्हें पागलों की तरह याद कर रहे हैं. साथ ही इस दीवाली को खास बताया और अपनी जेल में बंद होने को वनवास बताया.

मेरी सीता मैं वनवास से लौट रहा हूं
सुकेश ने कहा कि वो दो और जमानतों का इंतजार कर रहा है. ठग ने लिखा,  "बेबी, हमारी प्रेम कहानी  महान रामायण से कुछ कम नहीं है, क्योंकि जिस तरह मेरे भगवान राम अपनी सीता के साथ वनवास से लौटे थे, उसी तरह मैं भी अपनी सीता, जैकलीन को फिर से जीतने के लिए इस छोटे से वनवास से लौट रहा हूं और कोई भी रावण इसे होने से नहीं रोक सकता. भगवान राम का सारा आशीर्वाद मेरे साथ है और मेरा प्यार तुम्हारे साथ है."

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: घर के अंदर लगा सिंहासन...टाइम गॉड की गद्दी के लिए विवियन और करणवीर में छिड़ी जंग

अगले साल साथ दीवाली मनाएंगे
सुकेश ने आगे लिखा, "बेबी, अब मेरे घर लौटने का समय आ गया है, मैं अगले साल साथ में दीवाली मनाउंगा. यह मेरी आखिरी दिवाली होगी, लंका में तुम्हारे बिना, मेरी बेबी." सुकेश ने यह भी कहा कि भले दुनियावाले उन्हें पागल समझें लेकिन वो नहीं जानते कि हमारे बीच क्या है."

सुकेश ने यह भी कहा कि वह अपने नये गाने 'स्ट्रोर्मराइडर' को रिलीज करेंगे. और जो भी फैंस इसे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज देंगे उन्हें वो 25 महिंद्रा थार रॉक्स और 200 iPhone 16 प्रो गिफ्ट में देंगे. 

Ramayan Sukesh Chandrashekhar Jacqueline Fernandez Ramayana
      
Advertisment