बादशाह की जैकेट पर कबूतर ने कर दी पॉटी, फैंस बोले- 'हनी सिंह का फैन था'

इंडियन आइडल 15 इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है. हाल ही में शो की एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें बादशाह की जैकेट पर किसी ने पोट कर दी है.

इंडियन आइडल 15 इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है. हाल ही में शो की एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें बादशाह की जैकेट पर किसी ने पोट कर दी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बादशाह

बादशाह

इंडियन आइडल 15 से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिस पर फैंस तेजी से कमेंट कर रहे है. शो में श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह जज हैं. वहीं आदित्या नारायण शो को होस्ट कर रह हैं. शो के इस वीडियो में दरअसल, तीनों जज अपनी खुर्सी पर बैठे हुए होते है. उसी टाइम कुछ ऐसा होता है कि हर किसी की हंसी छुट जाती है. 

इसने की पोटी

Advertisment

वीडियो में तीनों जज अपनी खुर्सी पर बैठे होते है. वहीं बादशाह कुछ कहने को होते है कि इतने में एक कबूतर बादशाह पर पॉटी कर देता है. जिसके बाद बादशाह ऊपर देखने लग जाता हैं. जिसके बाद बादशाह की जैकेट खराब हो जाती है. वहीं बादशाह उसे देखने के बाद कहते हैं- भाई अल्टीमेट हो गया. 

आदित्य ने की फनी हरकतें 

इसके बाद श्रेया पूछती हैं क्या हुआ? फिर वो बादशाह की शर्ट देखती हैं और हंसने लगती हैं. बादशाह खुद भी हंसने लगते हैं और बोलते हैं- मुंह बच गया. वो तो गुड लक है. फिर श्रेया कहती हैं- हे भगवान, बहुत ज्यादा गिरा है.  वहीं आदित्य इस दौरान फनी हरकतें करते दिखे. वो कहते हैं- अरे बादशाह भाई कबूतर भगा रहा हूं.

https://www.instagram.com/reel/DCjOBqTt4iT/?utm_source=ig_web_copy_link

फैंस ने किए ऐसे कमेंट 

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. एक  यूजर ने लिखा- कबूतर हनी सिंह का फैन था. एक यूजर ने पूछा सेट पर कबूतर कहां से आया. वहीं एक यूजर ने लिखा- कबूतर ने नई डिजाइन क्रिएट कर दी. 

ुि्ु

हनी सिंह नहीं करेंगे बादशाह के साथ काम

इंडियन आइडल 15 सोनी टीवी पर रात को 9 बजे आता है. वहीं हनी सिंह और बादशाह के बीच में लंबे समय से लड़ाई है. ऐसा लगा था कि पिछले साल दोनों ने अपनी लड़ाई खत्म कर ली थी. हालांकि, इंटरव्यूज में हनी सिंह ने बताया कि वो बादशाह के साथ काम नहीं करेंगे. हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके बादशाह के गाने पर तंज भी कसा था. 

ये भी पढ़ें -इस रीति-रिवाज से शादी करेंगी कीर्ति सुरेश, शादी में होगी ये खास थीम, जानें कब से शुरु होगी रस्में

ये भी पढ़ें -'कुछ तो गड़बड़ है दया...'सीआईडी 2 का प्रोमो हुआ रिलीज, अभिजीत बने कैदी

Badshah Honey Singh Indian idol 15 Indian Idol 15 Contestants
Advertisment