इस रीति-रिवाज से शादी करेंगी कीर्ति सुरेश, शादी में होगी ये खास थीम, जानें कब से शुरु होगी रस्में

साउथ की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अपने लॉन्ग टाइम बॉफ्रेंड एंटनी थट्टिल के साथ इसी महीने में शादी कर रही है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कीर्ति सुरेश

कीर्ति सुरेश

कीर्ति सुरेशन इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. एक्ट्रेस 15 साल से अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एटनी थट्टिल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. एक्ट्रेस 12 दिसंबर को शादी करने जा रही है. एक्ट्रेस ने हाल ही में  पैपराजी से बातचीत के दौरान अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने कहा था- 'मैं अगले महीने शादी कर रही हूं. इसलिए मैं श्रीवरु के दर्शन के लिए आई हूं. शादी गोवा में होगी.' आइए आपको एक्ट्रेस की शादी के बारे में डिटेल में बताते है. 

Advertisment

रीति-रिवाजों से होगी शादी

रिपोर्ट के अनुसार कीर्ति सुरेश और एंटनी थट्टिल एक ही दिन में दो बार अपनी शादी का जश्न मानएंगे. कपल अपनी शादी पूरे रीति-रिवाजों से गोवा में शादी के बंधन में बंधेगा. ऐसे में एक्ट्रेस एक शानदार मदीसर पहनेंगी. वहीं शाम को कपल वचन लेंगे. 

10 दिसंबर से शुरु होंगे फंक्शन

कीर्ति सुरेश और एंटनी थट्टिल की वेडिंग थीम पेस्टल और बेज होने वाली है. शादी में शामिल होमे वाले मेहमानों के लिए रेशम का कुर्ता और वेट्टी अटायर के तौर पर तय किया गया है. कपल के वेडिंग फंक्शन 10 दिसंबर से शुरु होंगे. इस दिन केरल-थीम बेस्ड टोस्ट सेरेमनी होगी.

ये भी पढ़ें - इस मॉडल ने पति को उतारा मौत के घाट, फिर खुद की ले ली जान

ये भी पढ़ें - बिग बॉस के बाद इस फेमस शो में नजर आएंगे विवियन, सलमान खान ने किया खुलासा

कैसीनो नाइट होगी

11 दिसंबर को सुबह संगीत का फंक्शन होगा. सी शाम एक गेम इवेंट भी होगा. 12 दिसंबर को कीर्ति और एंटनी शादी के बंधन में बंधेगे और शादी की रात ही एक कैसीनो नाइट आफ्टर-पार्टी होगी. इस फंक्शन में कपल की फैमिली और करीबी दोस्त शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें -  दुआ लीपा के कॉन्सर्ट में पहुंचे ये सितारें, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें - 'कुछ तो गड़बड़ है दया...'सीआईडी 2 का प्रोमो हुआ रिलीज, अभिजीत बने कैदी

 

Antony Thattil Baby John Keerthy Suresh keerthy suresh getting married
      
Advertisment