बिग बॉस के बाद इस फेमस शो में नजर आएंगे विवियन, सलमान खान ने किया खुलासा

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. वहीं शो में कई कंटेस्टेंट आए. जिसमें से कुछ चले गए और कुछ अभी भी ठिके हुए है. बिग बॉस 18 वीकेंड के वार पर सलमान खान ने घर के रिश्तों पर बात की है.

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. वहीं शो में कई कंटेस्टेंट आए. जिसमें से कुछ चले गए और कुछ अभी भी ठिके हुए है. बिग बॉस 18 वीकेंड के वार पर सलमान खान ने घर के रिश्तों पर बात की है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सलमान खान- विवियन डीसेना

सलमान खान- विवियन डीसेना

बिग बॉस 18 में 'कलर्स का लाडला' यानी की विवियन डीसेना की एंट्री हुई थी. वहीं अब वो बिग बॉस के भी लाड़ले बन चुके हैं. विवियन डीसेना इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. अब बिग बॉस से बाहर आने से पहले ही खबरें आ रही है कि विवियन को एक नया शो मिल गया है. बिग बॉस 18 वीकेंड के वार पर सलमान खान ने घर के रिश्तों पर बात की है. 

Advertisment

खाने के तेल पर किया सवाल

जहां पर भाईजान ने सभी घरवालों के साथ बात की. इसी के साथ उन्होंने विवियन डीसेना के खाने बनाने के बारे में भई बाती की है. विवियन को अक्सर घर में खाना बनाते हुए देखा जाता है. वह खाने बनाने के साथ-साथ घरवालों के साथ शेयर भी करते हैं. वहीं शो में शो में सलमान खान ने विवियन से कहा कि आप खाने में कौन सा तेल इस्तेमाल करते हैं.

लाफ्टर शेफ्स 

 इसके बाद, सलमान खान कहते हैं कि ये तो देखा है कि विवियन जो भी खाना बनाते हैं, वो सबसे पहले करण पर उसे टेस्ट करते हैं. इसपर करण कहते हैं कि हां मुझे भी लगता है कि अगर मैं नहीं मरा तो फिर बाकियों को खिलाएगा. इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि ये तो तय है कि विवियन डीसेना को लाफ्टर शेफ्स तो जरूर मिल जाएगा.

सीजन 2 में आएंगे नजर

लाफ्टर शेफ्स का पहला सीजन खत्म हो चुका है. बिग बॉस के बाद, इसका सीजन 2 भी कंफर्म है. इस शो की शुरुआत जून 2024 में हुई थी और इसका आखिरी एपिसोड अक्टूबर 2024 को टेलीकास्ट हुआ था. शो में शेफ हरपाल सिंह और भारती सिंह जज और होस्ट की भूमिका में नजर आए थे.

पहले सीजन में दिखें ये सेलेब्स 

लाफ्टर शेफ एक रियलिटी शो है जिसमें टीवी के फेमस सिलेब्स खाना बनाते नजर आते हैं. इस शो के पहले सीजन में अंकिता लोखंडे-विकी जैन, करण कुंद्रा-अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा-कॉमेडिन सुदेश, राहुल वैद्य-अली गोनी, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह और जन्नत जुबैर-रीम ने हिस्सा लिया था. अब शो के दूसरे सीजन में कौन-कौन से सिलेब्स आएंगे. 

ये भी पढ़ें - पोर्नोग्राफी मामले में बुरे फंसे राज कुंद्रा, ED ने भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

ये भी पढ़ें - 'मैं फेमस हूं, फिर भी मुझे घर नहीं...'कल्कि ने बताया, अनुराग कश्यप से तलाक के बाद मुंबई में ऐसी गुजरी जिंदगी

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Vivian Dsena update laughter chefs Laughter Chefs Unlimited Entertainment Bigg Boss 18 House
      
Advertisment