Crazxy Movie Review: एक्टर सोहम शाह की नई फिल्म क्रेज़ी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. ये फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले से ही लोगों में एक उत्साह की लहर दौड़ा दी थी क्योंकि जहां बॉलीवुड में मसाला फिल्मों के चलन से अब लोग बोर हो गए थे, वही क्रेज़ी जैसे एक प्रोजेक्ट का अचानक से आ जाना मानो एक सरप्राइज से कम नहीं. तो आइए जानते है कितनी क्रेज़िनेस छिपी है इस मूवी में.
स्टोरीलाइन
फिल्म की कहानी आधारित है अभिमन्यु सूद नाम के एक व्यक्ति पर जो पेशे से डॉक्टर है. आगे चलकर डॉक्टर साहब को एक कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ जाता है जिसके तहत उन्हें 5 करोड़ रुपयों की सख्त ज़रूरत पड़ जाती है. उन्हें एक फ़ोन कॉल आता है जिससे अभिमन्यु को मालूम चलता है कि, उसकी बेटी को किडनैप कर लिया गया है. यूं समझ लीजिये कि, यह कहानी उनके जीवन के एक फोन कॉल से पूरी तरह बदल जाने पर केंद्रित है जो न सिर्फ अभिमन्यु कि मॉरल वैल्यूज बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक धैर्य का भी टेस्ट लेती है.
कैसा है क्रेज़ी में सोहम शाह का काम
सोहम शाह ने तुम्बाड से ही ऑडियंस के दिलों में एक ऐसी छाप छोड़ दी थी जिसे मिटा पाना लगभग नामुमकिन है. हालॉकि, सोहम की काबिलियत लोगों ने तुम्बाड के री-रिलीज़ के बाद ही जानी पर क्रेज़ी के बाद से अब उनकी उड़ान जल्दी थमने वाली नहीं है क्योंकि जिस तरह से सोहम ने अपने आप को अभिमन्यु के क़िरदार में ढाला है वो एक शानदार अभिनेता कि, पहचान है और इसी वजह से दर्शक उनके साथ हर पल जुड़े रहते हैं.
कैसा है फिल्म का डायरेक्शन और बैकग्राउंड स्कोर
फिल्म का निर्देशन किया है गिरीश कोहली जिनका ये एक डायरेक्टोरियल डेब्यू है जिन्होंने बतौर लेख़क मॉम, और केसरी जैसे आइकोनिक फिल्में लिखी है. गिरीश का डायरेक्शन वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है क्योंकि उन्होंने हर एक छोटी-मोटी डिटेल का पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए इस एक्शन-थ्रिलर को डायरेक्ट किया है. इसके साथ ही अगर बात की जाए फिल्म के म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर की तो उसमे भी इनकी टीम ने धमाल मचा के रख दिया है और ऐसा हो भी क्यों न जब प्रोजेक्ट से नाम जुड़े हो विशाल भरद्वाज और गुलज़ार साहब का, एक नए प्रकार का कांसेप्ट होते हुए भी हर एक सीन को जिस तरह का एलिवेशन संगीत के रूप में दिया गया है वो क्रेज़ी के लिए एक अमेज़िंग फैक्टर साबित हुई है. फिल्म की सिनेमाटोग्राफी और कलर ग्रेडिंग का भी विशेष रूप से ध्यान रखा गया है जिसकी वजह से ये फिल्म हर पैरामीटर पर खरी उतरती है.
ओवरऑल वर्डिक्ट
क्रेज़ी एक ऐसी पोटेंशियल स्क्रिप्ट है जो आपको कहानी के अंत तक अपनी कुर्सियों से बाँधी रखती है जो किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं लगती. अगर आप थ्रिलर फिल्में पसंद करते हैं, तो यह फिल्म मिस न करें क्योंकि क्रेज़ी कम्पलीट थिएटर एक्सपीरियंस के लिए ही बनी है.
ये भी पढ़ें- Naisha Trailer: भारत की पहली AI फिल्म 'नाइशा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए क्या-कुछ होगा खास?