Naisha Trailer: भारत की पहली AI फिल्म 'नाइशा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए क्या-कुछ होगा खास?
Naisha Trailer: भारत की पहली एआई फिल्म 'नाइशा' का ट्रेलर रिलीज किया गया है. चलिए जानते हैं, इस फिल्म में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा और क्या है फिल्म की कहानी.
Naisha Trailer: भारत की पहली एआई फिल्म 'नाइशा' का ट्रेलर रिलीज किया गया है. चलिए जानते हैं, इस फिल्म में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा और क्या है फिल्म की कहानी.
Naisha Trailer: फिल्मी लवर्स को अपने फेवरेट स्टार्स की फिल्मों का बेसब्री से इंजतार रहता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. लेकिन अब एआई का जमाना है, और इस तकनीक ने हिंदी सिनेमा में भी कदम रख दिया है. हाल ही में भारत की पहली एआई फिल्म 'नाइशा' का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में AI-पाॅवर्ड विजुअल्स का इस्तेमाल किया गया है. चलिए जानते हैं, इस फिल्म में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा और क्या है फिल्म की कहानी.
Advertisment
क्या है AI फिल्म की कहानी?
एआई फिल्म 'नाइशा' में पहली बार AI-जेनरेटेड कैरेक्टर्स को बड़े पर्दे पर रोमांस करते देखा जाएगा. इस फिल्म में लीड किरदार नाइशा बोस और जैन कपूर की कहानी को दिखाया गया है. पहले दोनों के बीच प्यार होता है, लेकिन फिर नाइशा को धोखा मिलता है. फिर नाइशा एक बड़ी स्टार बन जाती है, वहीं जैन कपूर को सिंगिग का शौक होता है और उसे कामयाबी नहीं मिलती. वहीं, इनकी इनकी प्रेम कहानी किस मोड पर पहुंचेगी ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. वहीं, इस फिल्म में कई मजेदार डायलॉग का भी यूज किया गया है. ट्रेलर में स्टार कास्ट की स्क्रीन प्रेजेंस भी काफी अच्छी लग रही है. अब देखना होगा कि लोगों को ये पहली एआई फिल्म पसंद आती है या नहीं.
फिल्म जगत में नए युग की शुरुआत
एआई फिल्म 'नाइशा' विवेक अंचालिया के निर्देशन में बनी है. विवेक तिकड़म और राजमा चावल जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वहीं, अब पहली एआई फिल्म को लाने के बाद इसे फिल्म में नए युग की शुरुआत माना जाता रहा है. सिनेमा लवर्स तो इसे एक नए प्रयोग के तौर पर भी देख रहे हैं. वहीं, अब लोग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म इसी साल मई 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसकी डेट रिवील नहीं की है.