बॉलीवुड के इन सितारों ने लिखी बेस्टसैलिंग बुक्स, लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल

Bollywood Stars Novels: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी खुद की किताब लिखी है. तो चलिए जानते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में.

author-image
Sezal Thakur
New Update
priyanka (1)

Image Source- Social Media

Bollywood Stars Novels: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अलग रखते हैं. कुछ को अपनी पर्सनलल लाइफ प्राइवेट रखना पसंद होता है, वहीं कुछ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बताना चाहते हैं. ऐसे में वे कलाकार  इंटरव्यू के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाते हैं. वहीं कुछ ने तो अपनी खुद की किताब ही लिख डाली है.तो चलिए जानते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जो एक्टिंग के साथ-साथ राइटिंग का भी शौक रखते हैं. 

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

प्रियंका इंडस्ट्री के उन नामचीन हस्तियों में से हैं जिन्होंने अपने काम के साथ-साथ पर्सनल डेवलपमेंट पर भी खूब फ़ोकस किया है. उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपने काम के ज़रिये खूब सुर्खियां बटोरी हैं. साल 2021 में प्रियंका ने अपनी क़िताब अनफिनिष्ड को लांच किया था, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम अनसुने किस्सों का जिक्र किया था.

इसके साथ ही साथ उन्होंने अपनी किताब में अपनी शुरुआती दिनों के बारे में भी चर्चा की थी, जब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था . किताब में प्रियंका ने अपने भारत और अमेरिका में बिताए दिनों के बारे में भी बताया.

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)

ट्विंकल खन्ना, 90 के दशक का वो चेहरा है जिन्हें आप कभी भूल नहीं सकते. सुपरस्टार अक्षय कुमार से शादी के बाद भले ही उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर को अलविदा कह दिया. लेकिन  उन्होंने अपने लिखने की रुचि को एक नया मोड़ दे दिया. साल 2015 में ट्विंकल ने अपनी पहली किताब मिसिस फनिबोन्स को पेंगुइन इंडिया की ओर से पब्लिश किया. जो अब भी लोगों में काफी ज़्यादा चर्चा में रहती है.

किताब की कहानी एक महिला पर आधारित है, जो रोज़मर्रा की कठिन परिस्थितियों में खुशी के पलों को ढूंढती है जिसका सामना भारत की महिलाओं को करना पड़ता है. ट्विंकल की किताब को कई वरिष्ठ लेख़क-लेखिकाओं ने सराहा. इसके बाद ट्विंकल ने तीन और बुक्स लिखीं, जिनका नाम, द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी, पयजामास आर फॉरगिविंग और वेलकम टू पैराडाइस है.

जावेद अख़्तर (Javed Akhtar)

अपने सदाबहार गीतों और लाजवाब शेर-ओ-शायरी के लिए मशहूर जावेद अख़्तर ने अपने जीवन में कुछ ऐसी किताबें लिखी हैं, जो कई लोगों के लिए ज़िंदादिली की एक अटूट मिसाल बन गयी हैं.अगर उनकी सबसे बेहतरीन क़िताब की  बात की जाए, तो सबसे पहला नाम 1995 की तरकश का ही लिया जायेगा जिसमें उन्होंने अपनी लिखी नज़्मों और ग़ज़लों का ज़िक्र किया था. उनकी अन्य लोकप्रिय क़िताबें, हिंदी सिनेमा से जुड़े हुए योगदानों को दर्शाती है. जिसमें उनकी टॉकिंग सीरीज़ की बुक्स काफी ज़्यादा चर्चित है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा के  वो नायब हीरा है जिसे चमकने में समय ज़रूर लगा पर अपनी लाजवाब और दिलचस्प एक्टिंग से उन्होंने हमेशा फैंस का दिल जीता है. साल 2017 में नवाज़ुद्दीन ने अपने ऊपर बेस्ड एक क़िताब छपवाई जिसका नाम उन्होंने एन ऑर्डिनरी लाइफ: ए मेमॉयर रखा था. जो, उनके थिएटर वाले दिनों और उनके पिछले रिलेशनशिप पर बेस्ड थी. हालांकि क़िताब के लॉन्च के तुरंत बाद ही नवाज़ को काफी कॉन्ट्रोवर्सी सहनी पड़ी थी जिसके कारण उन्होंने बाद में माफ़ी भी मांगी थी.

ये भी पढ़ें- Bollywood की वो फिल्में, जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स पर बनी हैं, देखें लिस्ट

Twinkle Khanna javed akhtar Bollywood News in Hindi Priyanka Chopra Entertainment News in Hindi Nawazuddin Siddiqui
      
Advertisment