इस हसीना ने करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नी को कहा था 'चालबाज', कैमरे के सामने जमकर हुई थी कैटफाइट

Bollywood News: बॉलीवुड से तालुक रखने वाली एक हसीना ने बिजनेसमैन की पत्नी को कहा 'चालबाज' कह दिया. जिसके बाद कैमरे के सामने ही दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shalini and seema

Seema Sajdeh  on Shalini Passi

Seema Sajdeh  on Shalini Passi: नेटफ्लिक्स के शो बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स सीरीज से चर्चा में आई दिल्ली की रहने वाली शालिनी पासी (Shalini Passi) का एक अलग ही फैन बेस बन चुका है. शो के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बड़ गई है. इस शो में शालिनी के अलावा बॉलीवुड से तालुक रखने वाली कई हसीनाएं भी थी, जिनमें से एक सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह भी थी. जिन्होंने  शालिनी पासी का मजाक उड़ाया और उन्हें चालबाज तक कहा दिया. इसके बाद दोनों के बीच काफी तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली.

Advertisment

सीमा ने देखा शालिनी का असली चेहरा

दरअसल, शालिनी ने सीमा सजदेह के डेंटल वीनर्स पर कमेंट किया था. वहीं, हाल ही में सीमा सजदेह से एक इंटरव्यू में शालिनी पासी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- 'मेरे पास दिखावे के लिए दो तरह के दांत हैं तो क्या हुआ?मैं टूटे हुए दांत के साथ तो नहीं आ सकती ना? मैं सिर्फ तभी स्ट्रॉ का इस्तेमाल करती हूं.'  शालिनी हमारे सामने तो कुछ नहीं कहेंगी लेकिन पीछे बम गिरा देती हैं. मैं मानती हूं कि वह आज एक सेंसेशन बन गई हैं लेकिन मैं कुछ पार्टियों में उनसे मिली हूं. उनका यह रूप शो में ही देखने को मिला.'

क्या है पूरा मामला?

बता दें, बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स (Fabulous Lives vs Bollywood Wives) के एक एपिसोड में  शालिनी पासी स्ट्रॉ से शैंपेन पीती हैं. उन्हें ऐसा करता देख वहां मौजूद सभी हसीनाएं दंग रह जाती हैं. वहीं, सीमा सजदेह शालिनी का मजाक बनाती हैं और उन्हें अजीब औरत कहती हैं. ये सुनने के बाद शालिनी भी चुप नहीं बैठती हैं सीमा के डेंटल वीनर्स पर कमेंट कर देती हैं. वो कहती हैं कि 'कम से कम मेरे पास दिखावे के दांत नहीं हैं. मैं जैसी हूं, वो हूं.'

ये भी पढ़ें- रात के 2 बजे सुनील शेट्टी ने इस इस बॉलीवुड हसीना को किया फोन, कही ऐसी बात सहम गई एक्ट्रेस और फिर...

Seema Sajdeh latest news in Hindi seema sajdeh video Entertainment News in Hindi Fabulous life of bollywood wives Bollywood News in Hindi shalini passi
      
Advertisment