रात के 2 बजे सुनील शेट्टी ने इस इस बॉलीवुड हसीना को किया था फोन, कही ऐसी बात सहम गई थी एक्ट्रेस

Suniel Shetty: सुनील शेट्टी को लेकर एक बार खबर आई थी कि एक्टर ने एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को रात के 2 बजे फोन करने साथ भाग जाने के लिए कहा था. चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.

Suniel Shetty: सुनील शेट्टी को लेकर एक बार खबर आई थी कि एक्टर ने एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को रात के 2 बजे फोन करने साथ भाग जाने के लिए कहा था. चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.

author-image
Sezal Thakur
New Update
suniel shetty (2)

Suniel Shetty

Suniel Shetty: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की काफी फैन फॉलोइंग है. करबी 32 साल के करियर में एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों में कमा किया है. एक्टर ने साल 1992 में फिल्म 'बलवान' से डेब्यू किया था. इससे पहले ही उन्होंने साल 1991 में शादी कर ली थी. लेकिन इसके बावजूद भी एक्टर का एक हसीना के साथ काफी जोड़ा गया. खबर तो ये तक आई थी कि एक बार एक्टर ने इस हसीना को रात के 2 बजे फोन करने साथ भाग जाने के लिए कहा. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस और क्या है पूरा मामला.

Advertisment

कौन हैं ये एक्ट्रेस?

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) की, जिन्होंने 19 साल की उम्र में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया था.  एक वक्त ऐसा आया जब सोनाली और सुनली शेट्टी (Suniel Shetty) ने कई फिल्मों में काम किया, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लग गई. शादीशुदा एक्टर संग नाम जुड़ने से हसीना बेहद परेशान हो गई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि इन खबरों की वजह से सुनील शेट्टी और उनके बीच टेंशन होने लगी थी. एक बार तो उन्हें देर रात एक्टर के नाम से कॉल आया.

sonali and suniel

सुनील शेट्टी ने किया कॉल?

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने बताया था कि एक बार उन्हें रात के दो बजे एक शख्स का फोन आया था. उसने एक्ट्रेस से कहा कि वो सुनील शेट्टी बोल रहा है, उनके साथ भाग चलो. ये सुनकर हसीना दंग रह गए हैं सहम गई थी. फिर अगले दिन जब उन्होंने ये बात एक्टर को बताई तो वो भी परेशान हो गए थे. इस चीज का असर दोनों के काम पर पड़ने लगा और दोनों एक साथ फिल्म करने या फोटो शूट करने के लिए झिझकने लगे थे. दोनों का साथ काम करना मुश्किल हो रहा था. बता दें, जहां सुनील शेट्टी फिल्मों में आने से पहले शादीशुदा थे, वहीं सोनाली ने साल 2002 में गोल्ड बेहल से शादी की थी. 

ये भी पढ़ें- 55 साल की एक्ट्रेस की इज्जत पर उठे सवाल, छोटी ड्रेस पहन किया कुछ ऐसा, Video देख भड़के यूजर्स

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sonali Bendre sonali bendre bollywood latest news in Hindi Suniel Shetty suniel shetty news
      
Advertisment