/newsnation/media/media_files/2025/09/15/soha-ali-khan-revealed-man-started-showing-his-private-part-in-public-actress-was-molested-in-italy-2025-09-15-10-59-17.jpg)
Soha Ali Khan Revealed Horrifying Incident
Soha Ali Khan Revealed Horrifying Incident: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. जी हां, उन्होंने बताया कि उनके साथ विदेश यात्रा के दौरान एक भयानक और अश्लील घटना घटी थी. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने ये अनुभव एक इंटरव्यू के दौरान साझा किया, जहां उन्होंने बताया कि इटली में एक शख्स ने दिनदहाड़े एक सार्वजनिक स्थान पर उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'उनका क्या मोटिव होता है?'
दरअसल हाल ही में हॉटरफ्लाई के साथ बातचीत के दौरान जब एक्ट्रेस से पूछा गया था कि क्या उन्हें कभी पब्लिकली फ्लैश किया गया है. इसका जवाब देते हुए, 'सोहा ने कहा, 'इटली में, हां... ज़ाहिर है, ऐसा अक्सर होता है. लेकिन दिनदहाड़े? हां... उनका क्या मोटिव होता है? मुझे ये समझ नहीं आ रहा. हम उनके दिमाग में घुसकर ये समझना नहीं चाहते.' वहीं उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि भले ही उन्हें कुछ हद तक विशेषाधिकार (privilege) प्राप्त हैं, लेकिन जो लोग लोकल ट्रांसपोर्ट से रोजाना सफर करते हैं, उन्हें इस तरह की घटनाओं का सामना हर दिन करना पड़ता है.
सोहा ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
इसी बातचीत के दौरान जब उनसे बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर सवाल किया गया, तो सोहा ने कहा कि उन्हें इस तरह का कोई अनुभव नहीं हुआ. उन्होंने कहा, 'कहीं न कहीं ये प्रिविलेज कि मैं एक फिल्मी परिवार से हूं, शायद इसी वजह से मैं इससे बच गई. सबको लगा कि सैफ हैं, शर्मिला जी हैं, तो शायद इसी वजह से. लेकिन मुझे सच में कभी ऐसा अनुभव नहीं हुआ. इसके लिए भगवान का शुक्र है.'
वर्क फ्रंट पर एक्टिव वापसी
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोहा अली खान कुछ समय पहले ही हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘छोरी 2’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने नुसरत भरुचा, गश्मीर महाजनी और जितेंद्र कुमार के साथ काम किया. आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और ये अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. ये फिल्म 2017 की मराठी फिल्म ‘लपाछपी’ पर आधारित ‘छोरी’ का सीक्वल है.
ये भी पढ़ें: ‘राइज एंड फॉल’ शो छोड़ने पर मजबूर हुईं संगीता फोगाट, ससुर बलवान पुनिया के निधन की खबर से टूटीं पहलवान