सोफिया अंसारी ने डीपनेक क्रॉप टॉप में दिखाई कातिलाना अदाएं, Video में फ्लॉन्ट किया फिगर

Sofia Ansari Video: बोल्ड लुक के लिए फेमस सोफिया अंसारी ने हाल ही में अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो डीपनेक क्रॉप टॉप और बिकनी पहने दिखाई दी.

Sofia Ansari Video: बोल्ड लुक के लिए फेमस सोफिया अंसारी ने हाल ही में अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो डीपनेक क्रॉप टॉप और बिकनी पहने दिखाई दी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
susmita sen (1)

Image Source- Sofia Ansari Instgaram

Sofia Ansari Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. एक्ट्रेस, मॉडल व सोशल मीडिया इंफ्लूयंर्स भी पॉपुलैरिटी के लिए कई हदें पार करते हैं, जिनमें से एक गुजराती गर्ल सोफिया अंसारी भी हैं, जो अपनी अदाओं और बोल्ड फिगर से लोगों को दीवाना बना देती हैं. सोफिया आए दिन अपने बोल्ड लुक और डांस वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है. अब हाल ही में हसीना ने अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो डीपनेक क्रॉप टॉप और बिकनी पहने दिखाई दी.

Advertisment

सोफिया अंसारी का वायरल वीडियो

सोफिया ने जो अपना वीडियो शेयर किया है. उसमें वो डीपनेक ब्लू कलर का क्रॉप टॉप पहने हुए हैं, जिस पर फैंस की निगाहें अटक गई हैं. इसके साथ सोफिया ने ब्लैक कलर की लॉन्ग स्कर्ट पहनी है, जिसमें दोनों साइड लॉन्ग कट है. इस आउटफिट में सोफिया का लुक बेहद कातिलाना लग रहा है. इतना ही नहीं, हसीना ने अपने इस लुक के साथ गले में नेकलेस और कानों में इयरिंग्स भी पहने हुए है. वहीं, एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया है लिपस्टिक भी लगाई है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस इस वीडियो में दूसरे आउटफिट में भी नजर आईं.

बिकिनी में फ्लॉन्ट किया फिगर

वहीं, वीडियो में आगे सोफिया ब्राउन कलर की बिकनी पहने नजर आई. उन्होंने कैमरे के सामने अपान फिगर फ्लॉन्ट किया. इस बिकनी के साथ हसीना ने वूलन ओवर कोट पेयर किया था. एक्ट्रेस इस दौरान एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आईं. सोफिया अपने मूव्य और अदाओं से लोगों का कायल करती दिखीं. फैंस उनकी वीडियो पर एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं, अपने इस लुक के साथ-साथ हसीना अने टैटू को लेकर भी चर्चा में रहती है. हसीना का ये टैटू फैंस को बेहद पसंद आता है.

ये भी पढ़ें- बैचलर पार्टी में प्रेम को लड़की संग रोमांस करता देखेगी राही?

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi sofia ansari Sofia Ansari hot video Sofia Ansari Bikini look Sofia Ansari Bold
      
Advertisment