बैचलर पार्टी में प्रेम को लड़की संग रोमांस करता देखेगी राही?

टीवी शो अनुपमा में प्रेम और राही की शादी से पहले बैचलर पार्टी रखी जाती है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में राही को पता चलेगा कि प्रेम की पार्टी में लड़की भी आई है. ऐसे में वो सभी लड़कियों को लेकर पार्टी में पहुंच जाएगी.

राही देखेगी की प्रेम एक लड़की के साथ जमकर डांस कर रहा है और उसे गले भी लगा रहा है.

वहीं, प्रेम की सौतेली मां भी उसे देख शॉक्ड रह जाएगी और कहेगी कि उसने प्रेम का ये रूप कभी भी नहीं देखा.

राही प्रेम का कॉलर पकड़ लेगी और उससे कहेगी कि 'दुनिया को दिखाते हो कि तुम शरीफ हो, लेकिन तुम यहां लड़कियों के साथ हो. तुम चीटर हो.'

राही इस दौरान खुद को बेवकूफ भी कहेगी कि उसे लगता था कि प्रेम उससे प्यार करता है. वो कहेगी कि सारे लड़के एक जैसे होते हैं.

कहानी में ट्विस्ट तब आएगा, जब राही को पता चलेगा कि जिस लड़की के साथ प्रेम डांस कर रहा था, वो असल में एक लड़का है जिसने लड़की का गेटअप लिया था.