Tara Sutaria को बदनाम करने के लिए इन्फ्लुएंसर्स को मिले 6000 रुपये, खुल गया राज

Tara Sutaria On Viral Video: तारा सुतारिया को लेकर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दावा किया है कि तारा को बदनाम करने की कोशिश की गई है. चलिए सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Tara Sutaria On Viral Video: तारा सुतारिया को लेकर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दावा किया है कि तारा को बदनाम करने की कोशिश की गई है. चलिए सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Tara Sutaria On Viral Video

Tara Sutaria

Tara Sutaria On Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया हाल ही में एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं. जी हां, हाल ही  तारा सुतारिया अपने बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ सिंगर एपी ढिल्लों के लाइव कॉन्सर्ट में शामिल हुई थीं. इस कॉन्सर्ट के दौरान सामने आए कुछ वीडियोज में तारा और एपी ढिल्लों के बीच क्लोज बॉन्डिंग देखने को मिली थी. वहीं एक क्लिप में पंजाबी सिंगर उन्हें किस करते हुए भी नजर आए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तारा सुतारिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब इस पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उनके खिलाफ पेड नेगेटिव पीआर कैंपेन चलाया जा रहा है. 

Advertisment

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का दावा

कॉन्सर्ट विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देने के बाद तारा सुतारिया ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो री-शेयर किया है. इस वीडियो में इन्फ्लुएंसर दावा करती हैं कि उन्हें तारा सुतारिया के खिलाफ कंटेंट बनाने के बदले 6000 रुपये ऑफर किए गए थे. इन्फ्लुएंसर के मुताबिक, उन्हें वीडियो बनाने के लिए टॉकिंग प्वॉइंट्स की पूरी लिस्ट भेजी गई थी और यह भी कहा गया था कि वीडियो अपलोड करने के एक घंटे के भीतर पेमेंट कर दी जाएगी. कंटेंट क्रिएटर को कुल 8 प्वॉइंट्स पर वीडियो बनाने को कहा गया था, जिसे उन्होंने अपने वीडियो में शेयर किया.

तारा सुतारिया ने शेयर की आपत्तिजनक लिस्ट

तारा सुतारिया ने वो लिस्ट भी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें उनके खिलाफ वीडियो बनाने के लिए दिए गए आपत्तिजनक प्वॉइंट्स शामिल थे. इनमें एक्ट्रेस को ‘गोल्ड डिगर’ कहा गया था और यह तक लिखा गया कि वह वीर पहाड़िया के साथ सिर्फ उनके पैसों के लिए हैं. एक अन्य प्वॉइंट में लिखा था, “हर लड़के का नाइटमेयर.” इन सभी आरोपों की तारा ने कड़ी निंदा की और कहा कि कुछ लोगों को उनका खुश रहना पसंद नहीं आता. उन्होंने साफ कहा कि वह सच सामने लाने से पीछे नहीं हटेंगी.

तारा सुतारिया का तीखा रिएक्शन

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो री-शेयर करते हुए तारा सुतारिया ने एक लंबी पोस्ट लिखी. उन्होंने कहा, “इस बारे में खुलकर बोलने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. यह सब पैसे देकर किया गया पीआर है, जिसका मकसद मेरी छवि खराब करना है. यह बेहद घिनौना है कि अपमानजनक कैप्शन और चर्चा के मुद्दे तैयार कर सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स और हजारों मीम पेजों को भेजे गए. क्या यह सब मेरे करियर और रिश्ते को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है? असल में इसका मजाक उन्हीं पर भारी पड़ रहा है.”

तारा सुतारिया के इस खुलासे के बाद बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया भी उनके समर्थन में सामने आए. उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा, “मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं.”

ये भी पढ़ें: 'भाबीजी घर पर हैं 2.0' में सौम्या टंडन की होगी वापसी? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

AP Dhillon Tara Sutaria
Advertisment