'भाबीजी घर पर हैं 2.0' में सौम्या टंडन की होगी वापसी? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

Saumya Tandon on Bhabhi Ji Ghar Par Hain 2.0: कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में अपनी वापसी को लेकर सौम्या टंडन ने अपना रिएक्शन दे दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा?

Saumya Tandon on Bhabhi Ji Ghar Par Hain 2.0: कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में अपनी वापसी को लेकर सौम्या टंडन ने अपना रिएक्शन दे दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Saumya Tandon return to Bhabiji Ghar Par Hain

Saumya Tandon

Saumya Tandon on Bhabhi Ji Ghar Par Hain 2.0: टीवी का लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ को नए फ्लेवर के साथ स्ट्रीम किया जा रहा है. वहीं शो में शिल्पा शिंदे की वापसी के बाद से ये अटकलें तेज हो गई थीं कि क्या सौम्या टंडन भी एक बार फिर शो का हिस्सा बन सकती हैं. ऐसे में अब इस सवाल पर खुद सौम्या टंडन ने अपना रिएक्शन दे दिया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा है? 

Advertisment

क्या भाबीजी घर पर हैं’ में नजर आएंगी सौम्या टंडन?

दरअसल, हाल ही में जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में सौम्या टंडन ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी शो में वापसी नहीं होने वाली है. एक्ट्रेस ने कहा, “नहीं मैं ‘भाबीजी घर पर हैं’ में बिल्कुल भी नहीं आने वाली हूं. मैं अब आगे बढ़ चुकी हूं और दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं. इसलिए इस सवाल का कोई मतलब नहीं है.”

गौरतलब है कि सौम्या टंडन ने शो में अनीता नारायण मिश्रा का किरदार निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. उन्होंने साल 2020 में शो को अलविदा कह दिया था. इसके बाद उनकी जगह पहले नेहा पेंडसे और फिर विदिशा श्रीवास्तव ‘गोरी मैम’ के किरदार में नजर आईं.

‘धुरंधर 2’ को लेकर सौम्या टंडन का बयान

वर्कफ्रंट की बात करें तो सौम्या टंडन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने अक्षय खन्ना की पत्नी, यानी रहमान डकैत की वाइफ का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस ने फिल्म के सीक्वल को लेकर बताया कि ‘धुरंधर 2’ में उनकी भूमिका सीमित होगी, क्योंकि कहानी में रहमान डकैत की मौत हो चुकी है. ऐसे में दर्शक उन्हें फिल्म में देख तो पाएंगे, लेकिन ज्यादा समय तक नहीं.

मेकर्स के मुताबिक, ‘धुरंधर पार्ट 2’ अगले साल मार्च में रिलीज होगी जिसमें रणवीर सिंह के किरदार की बैकस्टोरी को विस्तार से दिखाया जाएगा. बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए काफी वक्त हो चुका है, लेकिन इसका क्रेज अब भी दर्शकों के बीच बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: अक्षय खन्ना पर गंभीर आरोप, ‘दृश्यम 3’ के निर्माता के बाद, अब इस डायरेक्टर ने खोली 'धुरंधर' एक्टर की पोल

Saumya Tandon bhabhi ji ghar par hain
Advertisment