अक्षय खन्ना पर गंभीर आरोप, ‘दृश्यम 3’ के निर्माता के बाद, अब इस डायरेक्टर ने खोली 'धुरंधर' एक्टर की पोल

Director Slams Dhurandhar Actor Akshaye Khanna: ‘सेक्शन 375’ फिल्म के लेखक-निर्देशक मनीष गुप्ता ने अक्षय खन्ना के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

Director Slams Dhurandhar Actor Akshaye Khanna: ‘सेक्शन 375’ फिल्म के लेखक-निर्देशक मनीष गुप्ता ने अक्षय खन्ना के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

author-image
Uma Sharma
New Update
Director Slams Dhurandhar Actor Akshaye Khanna

Akshaye Khanna

Director Slams Dhurandhar Actor Akshaye Khanna: अक्षय खन्ना जहां एक ओर अपनी हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर एक्टर लगातार विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. जी हां, हाल ही में ‘दृश्यम 3’ के निर्माता कुमार मंगत ने अक्षय खन्ना पर शूटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले अचानक फिल्म छोड़ने और एडवांस फीस लेने के बाद प्रोजेक्ट से हटने का आरोप लगाया था. जिसके बाद अब इस मामले में फिल्म ‘सेक्शन 375’ के लेखक-निर्देशक मनीष गुप्ता ने भी अक्षय खन्ना के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

‘सेक्शन 375’ के दौरान शुरू हुआ विवाद

मनीष गुप्ता ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि साल 2017 में अक्षय खन्ना ने उनकी फिल्म ‘सेक्शन 375’ साइन की थी. इस फिल्म में मनीष लेखक-निर्देशक थे और कुमार मंगत निर्माता. अक्षय की फीस 2 करोड़ रुपये तय हुई थी, जिसमें से उन्होंने 21 लाख रुपये एडवांस के तौर पर लिए और कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया. मनीष के अनुसार, इसके बाद अक्षय ने अचानक अपनी तय डेट्स दूसरी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को दे दीं और उसकी शूटिंग के लिए लंदन चले गए. इससे फिल्म ‘सेक्शन 375’ की पूरी टीम को लगभग छह महीने तक काम के बिना इंतजार करना पड़ा.

फीस बढ़ाने और कंट्रोल की मांग

मनीष गुप्ता ने आगे आरोप लगाया कि जब अक्षय वापस लौटे, तो उन्होंने पहले से तय 2 करोड़ रुपये की जगह 3.25 करोड़ रुपये फीस की मांग रख दी, जो सीधे तौर पर कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन था. यहीं नहीं अक्षय फिल्म पर पूरा नियंत्रण चाहते थे और अपने तरीके से चीजें चलाना चाहते थे.
मनीष ने कहा,“मैं ऐसा निर्देशक नहीं हूं जो किसी अभिनेता की अनुचित मांगों के आगे झुक जाए. लेकिन दुर्भाग्य से इंडस्ट्री में कई निर्देशक ऐसा कर लेते हैं.”

निर्देशक पद से हटाए जाने का आरोप

मनीष का दावा है कि उनकी सख़्त निर्देशन स्टाइल अक्षय खन्ना को पसंद नहीं आया. उन्होंने आरोप लगाया कि अक्षय ने निर्माता कुमार मंगत पर दबाव बनाया, जिसके बाद उन्हें फिल्म के निर्देशक पद से हटा दिया गया. मनीष के अनुसार, न सिर्फ उनसे निर्देशन छीना गया, बल्कि उनकी तीन साल की मेहनत से तैयार स्क्रिप्ट और प्री-प्रोडक्शन से जुड़ा सारा डेटा भी जब्त कर लिया गया.

कानूनी कार्रवाई और मौजूदा विवाद

मनीष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अक्षय खन्ना और कुमार मंगत को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी और निर्माता को दो लीगल नोटिस भी भेजे गए थे. मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक जाने वाला था, लेकिन बाद में कुमार मंगत ने अदालत के बाहर मनीष से समझौता कर लिया. मनीष ने इसे विडंबना बताते हुए कहा कि आज वही कुमार मंगत, जो उस समय अक्षय के व्यवहार के बावजूद चुप रहे, अब ‘दृश्यम 3’ के दौरान अभिनेता के कथित अनप्रोफेशनल व्यवहार का खामियाजा भुगत रहे हैं और उनके खिलाफ कानूनी कदम उठा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: ‘टॉक्सिक’ से नयनतारा का फर्स्ट लुक आउट, धांसू अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस

akshaye khanna dhurandhar
Advertisment