/newsnation/media/media_files/2025/01/08/CzbhKoDMoC5PJyOLG5Lh.jpg)
लड़कियों के डांस पर भड़के लोग
Ayodhya viral video: सोशल मीडिया पर आए दिनों कोई ना कोई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. इसी बीच कुछ लड़कियों का डांस सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में ये लड़कियां अयोध्या जैसी धार्मिक जगह पर अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देख लोगों का पारा चढ़ गया है. लोग इस वीडियो की जमकर आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं.आइए जानते हैं पूरा मामला.
लड़कियों के डांस पर भड़के लोग
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की बैकलेस गाउन पहने भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं उनके साथ एक दूसरी लड़की भी वेस्टर्न कपड़े पहन अपने अंदाज से लोगों की वाहवाही लूटती नजर आईं. इस दौरान इनके साथ और भी कई लड़कियां नजर आई. वीडियो में ये लड़कियां कभी स्टेज पर जाकर डांस कर रही हैं तो कभी वह स्टेज से उतरकर डांस करती नजर आ रही हैं. अब इस वीडियो को देख लोग जमकर गुस्सा कर रहे हैं.
ये अयोध्या महोत्सव है।
— Santosh Pandey (@Santoshpandemla) January 8, 2025
या अयोध्या की संस्कृति, अयोध्या की मर्यादा के साथ सिर्फ खिलवाड़ है,अत्यंत शर्मनाक!!@yadavakhilesh@samajwadipartypic.twitter.com/4B2HxleRyg
लोगों ने की आलोचना
दरअसल, लड़कियों का ये डांस वीडियो अयोध्या महोत्सव का है. ऐसे में लोग इस वीडियो को देखने के बाद उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अयोध्या नगरी में वो भी अयोध्या महोत्सव में इस तरह का डांस और डबल मीनिंग वाले गाने को बजाया ही क्यों जा रहा है ? एक सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को एक्स फर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'ये अयोध्या महोत्सव है. या अयोध्या की संस्कृति, अयोध्या की मर्यादा के साथ सिर्फ खिलवाड़ है,अत्यंत शर्मनाक!!' अब यूजर के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर लड़कियों की इस हरकत पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हिंदू एक्ट्रेस के कन्यादान के वक्त 'पंडित पढ़ रहे थे मंत्र, बैकग्राउंड में हो रही थी अजान