हिंदू एक्ट्रेस के कन्यादान के वक्त 'पंडित पढ़ रहे थे मंत्र, बैकग्राउंड में हो रही थी अजान

Bollywood actress kanyadaan video: इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो की खूब चर्चा हो रही है, जिसमें एक एक्ट्रेस के कन्यादान के वक्त पंडित मंत्र पढ़ते दिख रहे हैं, तो वहीं बैकग्राउंड में अजान हो रही थी. जानिए कौन सी एक्ट्रेस की शादी में ये अनोखा पल देखने को मिला.

Bollywood actress kanyadaan video: इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो की खूब चर्चा हो रही है, जिसमें एक एक्ट्रेस के कन्यादान के वक्त पंडित मंत्र पढ़ते दिख रहे हैं, तो वहीं बैकग्राउंड में अजान हो रही थी. जानिए कौन सी एक्ट्रेस की शादी में ये अनोखा पल देखने को मिला.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-08-Jan-2025-05-19-PM-3543

एक्ट्रेस के कन्यादान के वक्त दिखा अनोखा नजारा

Bollywood actress kanyadaan video: हिंदू धर्म में कन्यादान को काफी महत्व होता है. यह एक ऐसी रस्म है जिसमें पिता अपनी बेटी की ज़िम्मेदारी वर को सौंपते हैं. इस रस्म के ज़रिए पिता अपनी बेटी के नए जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद देते हैं. हम कन्यादान की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस वक्त सोशल मीडिया पर बाॅलीवुड की एक एक्ट्रेस के कन्यादान का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें बेहद अनोखी चीज देखने को मिली है.

Advertisment

एक्ट्रेस ने की मुस्लिम से शादी

दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी की. सोनाक्षी ने 23 जून को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी. एक्ट्रेस की शादी अल-अलग धर्म में होने की वजह से काफी चर्चा में रही थी. हालांकि अलग-अलग धर्मों के होते हुए उन्होंने ना तो हिंदू और ना ही मुस्लिम रिवाजों से शादी की. कपल ने सिविल मैरिज का विकल्प चुना और एक-दूसरे के हमसफर बन गए. लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर दोनों की इंटरफेथ मैरिज की काफी आलोचना हुई थी. वहीं सोनाक्षी-जहीर पर ‘लव जिहाद’ के आरोप भी लगाए गए थे.

कन्यादान के वक्त दिखा अनोखा नजारा

इसी बीच सोनाक्षी की शादी का एक अनदेखा वीडियो भी काफी चर्चा में रहा , जिसे उनकी दोस्त सहेली प्राची मिश्रा ने शेयर किया था. ये वीडियो सोनाक्षी सिन्हा के कन्यादान के दौरान का था. इस वीडियो में लोगों को ऐसी अनोखी चीज देखने को मिली, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, वीडियो में  सोनाक्षी के कन्यादान के वक्त जहां एक तरफ पंडित मंत्र पढ़ते दिखे, तो वहीं बैकग्राउंड में अजान हो रही थी. इस बात का खुलासा सोनाक्षी की दोस्त ने भी वीडियो शेयर कर कैप्शन में दी थी. इस वीडियो ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था.

ये भी पढ़ें- कुंभ के मेले में भागती दिखी ये एक्ट्रेस, जोर-जोर से चिल्लाने लगे साधू-संत, फिल्म में दिखा ये अनोखा नजारा

Entertainment News in Hindi Viral Video Sonakshi Sinha Shatrughan Sinha latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal bollywood latest news in hindi Sinha family Zaheer iqbal Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Marriage Shatrughan Sinha did kanyadaan interfaith wedding
      
Advertisment