शोभिता ही नहीं, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी बनीं साउथ इंडियन ब्राइड, दिल छू लेगा सादगी भरा लुक

South Indian Bollywood Brides: क्या आप जानते हैं शोभिता धूलिपाला से पहले बॉलीवुड की कई हसीनाएं साउथ इंडियन ब्राइड बन चुकी हैं. चलिए देखते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
south indian bride (1)

South Indian Bollywood Brides

South Indian Bollywood Brides: बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला 4 दिसंबर को साउथ स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. अपने इस खास मौके पर एक्टेस ने गोल्डन कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी थी. इसके साथ साउछ इंडियन गोल्डन ज्वैलरी से अपने लुक को पूरा किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं शोभिता से पहले बॉलीवुड की कई हसीनाएं साउथ इंडियन ब्राइड बन चुकी हैं. चलिए देखते हैं. 

Advertisment

sobhita (1)

1. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)

aishwarya (1) r

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी की. ऐश्वर्या ने इस दिन कांजीवरम साड़ी पहनी थी और लंबी चोटी में गजरा लगाया था. एक्ट्रेस ने अपनी कन्नड़ रीति रिवाजों को फॉलो किया था.

2. अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)

aditi r

एक्ट्रेस अदिति राव ने कुछ समय पहले ही एक्टर सिद्धार्थ संग शादी की थी. इस दिन एक्ट्रेस ने महेश्वरी टिशू लहंगा पहना था और  हेरिटेज ज्वेलरी के साथ लुक को पूरा किया. एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन नथ भी पहनी थी. 

3. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

deepika (1)

दीपिका ने साउथ इंडियन और पंजाबी दोनों रीति रिवाजों से शादी की थी. एक्ट्रेस ने साउथ रिवाजों के लिए सब्यसाची की लाल, जंग और सुनहरे रंग की टिश्यू साड़ी पहनी थी. इसके साथ  माथा पट्टी, लेयर्ड नेकलेस और जड़ाऊ, मोतियों और पन्ने से बने झुमकें पहने थे. 

4. नयनतारा (Nayanthara)

nayanthara (1)

साल 2022 में नयनतारा ने चेन्नई में फिल्म निर्माता विग्नेश शिवम से शादी की थी. अपने इस खास दिन एक्ट्रेस ने  वर्मिलियन लाल साड़ी पहनी थी, जिसे हैवी ज्वैलरी के साथ पूरा किया था.

5. सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)

samantha (2)

समांथा रुथ प्रभु ने साल 2017 में  नागा चैतन्य से शादी की थी. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में महरून और क्रीम कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी और हैवी गोल्ज ज्वैलरी से लुक को पूरा किया था. हालांकि एक्ट्रेस का साल 2021 में तलाक हो गया और अब उनके एक्स पति ने  शोभिता धूलिपाला से शादी कर ली है.

ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता, पति से ज्यादा करती हैं कमाई

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Deepika Padukone Aishwarya Rai Sobhita Dhulipala Samantha Nayanthara Sobhita Dhulipala photos South Indian Bride मनोरंजन न्यूज़
Advertisment