कितनी पढ़ी-लिखी हैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता, पति से ज्यादा करती हैं कमाई

Devendra Fadnavis Wife Amruta: आज हम आपको महाराष्ट्र के नए सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता के बारे में बताएंगे, जो कमाई के मामले में अपने पति से भी आगे हैं.

Devendra Fadnavis Wife Amruta: आज हम आपको महाराष्ट्र के नए सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता के बारे में बताएंगे, जो कमाई के मामले में अपने पति से भी आगे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
amruta

Devendra Fadnavis Wife Amruta

Devendra Fadnavis Wife Amruta: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections 2024) में बीजेपी की जीत के बाद विधायक दल ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के लिए अपना चेहरा चुना. वहीं फडणवीस ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ले ली है. इस बीच हर कोई उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के इच्छुक है. तो आज हम आपको उनकी पत्नी अमृता  फडणवीस के बारे में बताएंगे,  जिनका बॉलीवुड से खास नाता है. इतना ही नहीं वो कमाई के मामले में अपने पति से भी आगे हैं.

Advertisment

अमृता फडणवीस का करियर

 देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नागपुर के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने  नागपुर के जीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया और पुणे के सिम्बायोसिस लॉ स्कूल से टैक्सेशन लॉ की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में एक्सिस बैंक में एक कार्यकारी कैशियर के रूप से की थी. लेकिन आज वो एक्सिस बैंक में उपाध्यक्ष के पद पर हैं. इतना ही नहीं अमृता राज्य स्तर की अंडर-16 टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी हैं और वो गाना भी गाती है, उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल में सब धन माटी गाने से प्लेबैंक सिंगिंग की शुरुआत की थी.

कितनी संपत्ति की मालिक हैं अमृता

अमृता ने कई गानों को अपनी आवाज दी है, जिनमें  मुंबई रिवर एंथम, एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए अलग मेरा ये रंग है, कोविड-19 योद्धाओं के लिए तू मंदिर तू शिवाला और महिला सशक्तिकरण के लिए टीला जगू द्या शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाना गाया है. अमृता की कमाई की बात करें तो उन्होंने  2019-2024 के बीच, 5.05 करोड़ रुपये कमाए जो उनके पति से ज्यादा है, क्योकिं देवेंद्र फडणवीस ने  1.66 करोड़ रुपये कमाए. अगर दोनों की संपत्ति की बात करें तो ये करीब 13.27 करोड़ रुपये है. 

ये भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस के CM बनने पर पत्नी अमृता का पहला बयान आया सामने, कही ये बड़ी बात

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Devendra fadnavis Bollywood News Maharashtra Cm CM Devendra Fadnavis Devendra Fadnavis wife Amruta amrita fadnavis Maharashtra cm Minister Devendra Fadnavis मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment