देवेंद्र फडणवीस के CM बनते ही पत्नी अमृता ने दिया ऐसा बयान, हर तरफ होने लगी चर्चा

Devendra fadnavis wife amruta : देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले ने जा रहे हैं. इसी बीच हाल ही में शपथ से पहले उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने मीडिया से बात की. जानिए उन्होंने क्या कहा?

Devendra fadnavis wife amruta : देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले ने जा रहे हैं. इसी बीच हाल ही में शपथ से पहले उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने मीडिया से बात की. जानिए उन्होंने क्या कहा?

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
amruta f

अमृता ने देवेद्र फडणवीस के शपथ से पहले दिया ये बयान

Devendra fadnavis wife amruta:आज महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण सेरेमनी है. मुंबई के आजाद मैदान में आज देवेद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. इस खास मौके पर पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत कुल 70 वीवीआईपी शामिल होंगे. इसके अलावा कई सेलेब्स भी शपथ समारोह में शामिल हुए. इसमें शाहरुख खान, सलमान खान,संजय दत्त रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत कई दिग्गज सेलेब्स के नाम शामिल हैं. वहीं इस सामारोह में 400 से ज्यादा साधु संतों को भी शपथ समारोह में बुलाया गया है.

Advertisment

अमृता ने कही ये बात

खबरों की माने तो समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए 40 हजार के ज्यादा लोग आजाद मैदान पहुंच सकते हैं. इसी को लेकर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से बात की गई . इस दौरान देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 'यह एक खूबसूरत दिन है जब देवेंद्र जी छठी बार विधायक बने हैं और तीसरी बार उन्हें मुख्यमंत्री पद मिला है. हम इसे लेकर खुश हैं लेकिन जिम्मेदारी का अहसास इससे भी बड़ा है. अभी बहुत के काम है जो महाराष्ट्र के लिए करने हैं उनको और हम सभी को उनका साथ देना है.'

ये VVIP लोग हुए शामिल

बता दें कि थोड़ी ही देर में देवेद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन जाएंगे. आजाद मैदान में मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है.अब तक इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए कई सेलेब्स पहुंच चुके हैं. इनके अलावा नीता अंबानी, राधिका अंबानी, नोयल टाटा, दीपक पारीख, कुमार मंगलम बिड़ला, उदय कोटेल जैसे कई VVIP भी इस समारोह में शामिल हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में सलमान-शाहरुख-संजय समेत ये दिग्गज हस्तियां पहुंचीं

Bollywood News in Hindi Devendra fadnavis latest-news Maharashtra Cm Amruta Fadnavis Amruta Fadnavis net worth Amruta Fadnavis bollywood song Maharashtra CM Oath
      
Advertisment