Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में सलमान-शाहरुख-संजय समेत ये दिग्गज हस्तियां पहुंचीं

Maharashtra CM Oath Ceremony: देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची. शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल.

Maharashtra CM Oath Ceremony: देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची. शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
cm  devendra

Maharashtra CM Oath Ceremony

Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई. राजनेताओं के अलावा बिजनेस, फिल्म और खेल जगत की हस्तियां भी इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने हैं. सलमान खान (Salman Khan) से लेकर शाहरुख (Shahrukh Khan) तक कई बड़े फिल्मी कलाकार सामरोह में नजर आएं. चलिए जानते हैं और कौन-कौन बड़ी हस्तियां इसकी हिस्सा बनी.

Advertisment

ये फिल्मी सितारें आएंगे नजर

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह (Devendra Fadnavis Oath Ceremony) में बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई. शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल, सिद्धार्थ रॉय कपूर,  श्रद्धा कपूर, श्रद्धा कपूर, नजर आएं. इसके अलावा अनुपमा फेम टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी, बोनी कपूर और एकता कपूर भी देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनें. 

2 हजार से ज्यादा VVIP पहुंचेंगे

बता दें, महाराष्ट्र के सीएम पद के समारोह में राजनेताओं और बॉलीवुड सितारों के अलावा कई नामचीन  हस्तियों नजर आईं. कुल मिलाकर आजाद मैदान में 2,000  से ज्यादा VVIP की बैठने की व्यवस्था की गई. इसके अलावा 40 हजार से अधिक लोगों की विशेष व्यवस्था की गई है. इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है, जिनमें 3,500 पुलिसकर्मी और 520 पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 'मैं भी प्लास्टिक बन गया होता...', विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या को लेकर कही ये बात, सलमान खान पर भी कसा तंज
Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Devendra fadnavis Bollywood News Salman Khan shahrukh khan Maharashtra Cm CM Devendra Fadnavis CM Oath Ceremony मनोरंजन न्यूज़ Maharashtra CM Oath
      
Advertisment