'मैं भी प्लास्टिक बन गया होता', विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या को लेकर कही ये बात, सलमान खान पर भी कसा तंज

Vivek oberoi on Aishwarya-salman: विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी संपत्ति को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज एक्टर इस वक्त 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बन गए हैं. इसी बीच हाल ही में विवेक ने ऐश्वर्या-अभिषेक और सलमान पर एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया है कि वह चर्चा में आ गए हैं.

Vivek oberoi on Aishwarya-salman: विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी संपत्ति को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज एक्टर इस वक्त 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बन गए हैं. इसी बीच हाल ही में विवेक ने ऐश्वर्या-अभिषेक और सलमान पर एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया है कि वह चर्चा में आ गए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollageX-05-Dec-2024-02-42-PM-8406

विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या -सलमान पर की बात

Vivek oberoi on Aishwarya-salman: बाॅलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय भले ही अब फिल्मों में कम ही दिखाई देते है, लेकिन वह लगातार चर्चा में बने रहते हैं. कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने पोस्ट को लेकर. हालांकि बीते कुछ दिनों से वह अपनी संपत्ति को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज एक्टर इस वक्त 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है जो रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर की संपत्ति से भी ज्यादा है. हालांकि आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब विवेक ने भी अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. 

Advertisment

विवेक ने झेले कई दर्द

विवेक ने दिल टूटने से लेकर करियर बर्बाद होने तक जैसे कई दर्द झेले हैं. हालांकि अब उन्होंने अपनी मेहनत से एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. इसी बीच विवेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी लाइफ में जो भी हुआ वो अच्छा ही हुआ वरना वह खुद एक प्लास्टिक बन जाते. इस दौरान उन्होंने  ऐश्वर्या-अभिषेक और सलमान खान पर भी बात की है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. 

विवेक ने सलमान खान को लेकर कही ये बात

एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान विवेक ने अपनी जिंदगी से जुड़े अच्छे-बुरे अनुभव साझा किए हैं. विवेक को इस दौरान एक टास्क दिया गया था, जिसमें उन्हें कुछ नाम पर रिएक्ट करना था. सबसे पहले विवेक के सामने उनके पिता सुरेश का नाम लिया गया. जिसपर रिएक्ट करते हुए उन्होंने उनको अपना इंस्पिरेशन कहा. इसके बाद वाइफ प्रियंका के नाम पर बोले- 'ओनली लव.' वहीं जब सलमान खान का नाम आया तो उन्होंने बोला कि 'भगवान उनका भला करे.' ऐश्वर्या के नाम भी विवेक ने यही बात कही. हालांकि जब अभिषेक का नाम आया तो उन्होंने उनकी तारीफ की. विवेक ने कहा कि 'अभिषेक एक अच्छे इंसान हैं और वह दिल के बहुत अच्छे हैं.'  

ऐश्वया संग ब्रेकअप को बताया सही

बता दें कि विवेक ऐश्वया संग दर्दनाक ब्रेकअप से गुजरे हैं. वो इसपर कई बार बात भी कर चुके हैं. हालांकि अब वह खुश हैं कि उन सबसे वह निकल चुके हैं. इसपर बात करते हुए विवेक ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि अब वह बहुत खुश हैं और उन्हें एक अच्छी लाइफ पार्टनर मिल गई है. विवेक ने कहा कि शायद मैं बनावटी इंसान बन गया होता. नकली जिंदगी जी रहा होता. शायद प्लास्टिक वाले मुस्कुराहट के बीच मैं भी प्लास्टिक बन गया होता.' विवेक अपने इस बयान को लेकर इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' आशका कोर्ट में सवि को फंसाने की रचेगी साजिश, सिंगल मां होने का जज के सामने उठाएगी फायदा

Entertainment News in Hindi Bollywood News Salman Khan latest-news Aishwarya Rai मनोरंजन की खबरें Abhishek Bachchan एंटरटेनमेंट न्यूज Vivek Oberoi bollywood news hindi
      
Advertisment