'उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए', जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा पर इस एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान

Bollywood Actress On Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्ताप यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर एक एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
snehil mehra gave big statement on youtuber Jyoti Malhotra arrested on charges of espionage actress said She should get severe punishment

Bollywood Actress On Jyoti Malhotra

Bollywood Actress On Jyoti Malhotra: हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ये खबर सामने आई कि हरियाणा की एक महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा  पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी कर रही थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. ज्योति मल्होत्रा पर ये आरोप लगा हैं कि वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भारत की सीक्रेट जानकारियां दे रही थीं. वो नार्थ इंडियन में पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क से जुडी थीं. इसी बीच ज्योति की गिरफ्तारी पर अब एक एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा...

Advertisment

इस एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन

आपको बता दें कि कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस स्नेहिल मेहरा ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्ताप यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर अपना रिएक्शन दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान स्नेहिल ने कहा कि 'इन बातों पर एक पल के लिए विश्वास करना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि ये सब किसी बॉलीवुड फिल्म की कहानी जैसा है. लेकिन, अगर भारतीय सेना ने उन पर इतने गंभीर आरोप लगाए हैं, तो इसमें कुछ सच्चाई जरूर होगी.'

'कड़ी सजा मिलनी चाहिए'

उन्होंने ने कहा, 'अगर जांच के बाद ये आरोप सच निकलते हैं, तो ये वाकई शर्मनाक है. जिस देश में आप रहते हैं, जिस देश के लोगों ने आपको 
सेलिब्रिटी बनाया है, अगर उस देश के खिलाफ काम करते हैं, तो इसे देशद्रोह माना जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर वो दोषी साबित होती हैं, तो उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'

शूटिंग के लिए लेनी पड़ती है अनुमति

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को बहुत ज्यादा आजादी दी गई है, तो उन्होंने कहा, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री से हूं और मेरे अनुभव के अनुसार, हम कहीं भी शूटिंग नहीं कर सकते. अगर आपको किसी धार्मिक स्थान जैसे महाकुंभ या सैन्य क्षेत्र के पास फिल्म शूट करनी हो, तो इसके लिए उचित अनुमति लेनी पड़ती है.

उसी तरह, मेरा मानना है कि इन्फ्लुएंसर्स पर भी कुछ नियम लागू होने चाहिए, क्योंकि आज हर किसी के साथ में स्मार्टफोन होने से सभी इन्फ्लुएंसर बन गए हैं.' उन्होंने कहा, 'जब इन इन्फ्लुएंसर्स को अनुमतियों की आवश्यकता होगी, तो वे ऐसी चीजें नहीं कर पाएंगे. फिल्मों में सेंसरशिप की तरह, सोशल मीडिया की दुनिया में भी कुछ नियम और कानून होने चाहिए. 

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा शो के सबसे बड़े आर्टिस्ट का हुआ निधन, सदमे में पूरी टीम

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Jyoti Malhotra News Jyoti Malhotra Story Youtuber Jyoti Malhotra Story youtuber jyoti malhotra Who Is Youtuber Jyoti Malhotra spy Jyoti Malhotra Pak Spy Jyoti Malhotra jyoti malhotra snehil mehra On Jyoti Malhotra
      
Advertisment