कपिल शर्मा शो के सबसे बड़े आर्टिस्ट का हुआ निधन, सदमे में पूरी टीम

Kapil Sharma Show Artists Death: इस समय इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. बता दें, द कपिल शर्मा शो में लंबे वक्त तक काम करने वाले एक बड़े आर्टिस्ट का निधन हो गया है.

Kapil Sharma Show Artists Death: इस समय इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. बता दें, द कपिल शर्मा शो में लंबे वक्त तक काम करने वाले एक बड़े आर्टिस्ट का निधन हो गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kapil Sharma show biggest artist das dada passed away whole team in shock

Kapil Sharma Show Artists Death

Kapil Sharma Show Artists Death: इंडस्ट्री से इस समय एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो के साथ शुरुआत से जुड़े रहे दस दादा (कृष्णा दास) का निधन हो गया है. उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद से ही पूरी टीम सदमे में है.

Advertisment

टीम की तरफ से शेयर किया गया इमोशनल नोट

आपको बता दें कि दास दादा ‘द कपिल शर्मा’ शो के दौरान से ही इस शो का हिस्सा थे. लंबे वक्त तक उन्होंने शो में एसोसिएट फोटोग्राफर के तौर पर काम किया. कई मौकों पर उन्हें टीवी के पर्दे पर भी देखा गया. ऐसे में अब उनके निधन पर टीम कपिल शर्मा की और से इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया गया गया है.

'आपकी यादें हर फ्रेम और हर दिल में रहेंगी'

टीम कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शो का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें दास दादा स्टेज पर एंट्री करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान भी उन्होंने गले में अपना कैमरा टांगा हुआ है. इसके अलावा उनके कुछ और शॉट्स भी हैं. वहीं इस पोस्ट में लिखा गया है, 'आज दिल बहुत भारी है. हमने दास दादा को खो दिया है, जो लेंस के पीछे की आत्मा थे, जिन्होंने कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया.

पोस्ट में आगे लिखा गया है, 'केवल एक सहयोगी फ़ोटोग्राफ़र से ज़्यादा, वो हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, हमेशा दयालु और हमेशा मौजूद रहने वाले परिवार की तरह थे. उनकी मौजूदगी सिर्फ़ उनके कैमरे के जरिए ही नहीं, बल्कि हमारे साथ साथ साझा किए गए हर पल में. आप बहुत याद आएंगे दादा. आपकी आत्मा को शांति मिले. आपकी यादें हर फ्रेम और हर दिल में रहेंगी.'

दिल की बीमारी से जूझ रहे थे दास दादा

आपको बता दें कि दस दादा दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. पिछले साल उनकी पत्नी का निधन हो गया था, जिसके बाद वो अकेले रह गए थे. जानकारी के मुताबिक दास दादा मुंबई के नजदीक मौजूद अंबरनाथ में रहा करते थे.

ये भी पढ़ें: कियारा आडवाणी के 'Butt' पर भद्दा कमेंट कर बुरे फंसे राम गोपाल वर्मा, पोस्ट डिलीट करने के बाद भी यूजर्स ने कर दी ऐसी तैसी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Kapil Sharma हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें kapil sharma show comedian kapil sharma comedian kapil sharma show Kapil Sharma Show Artists Das Dada Passed Away Kapil Sharma Show das dada das dada death news
      
Advertisment