कियारा आडवाणी के 'Butt' पर भद्दा कमेंट कर बुरे फंसे राम गोपाल वर्मा, पोस्ट डिलीट करने के बाद भी यूजर्स ने कर दी ऐसी तैसी

Ramgopal verma facing trolls: 'वॉर 2' से सामने आए कियारा आडवाणी के बिकिनी लुक ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. इसी बीच उनके बिकीनी लुक पर राम गोपाल वर्मा ने ऐसा भद्दा कमेंट कर दिया कि अब लोग उन्हें ठरकी बुड्ढा कहते हुए जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

Ramgopal verma facing trolls: 'वॉर 2' से सामने आए कियारा आडवाणी के बिकिनी लुक ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. इसी बीच उनके बिकीनी लुक पर राम गोपाल वर्मा ने ऐसा भद्दा कमेंट कर दिया कि अब लोग उन्हें ठरकी बुड्ढा कहते हुए जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-21T150622.034

राम गोपाल वर्मा ने किया कियारा पर भद्दा कमेंट

Ramgopal verma facing trolls: ‘वॉर 2’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. वहीं टीजर के रिलीज के होने के बाद जहां एक तरफ ऋतिक और जूनियर एनटीआर के एक्शन और फेसऑफ की चर्चा हो ही रही है, तो वहीं दूसरी तरफ टीजर में नजर आईं कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक सोशल मीडिया तहलका मचा रहा है. पूरे सोशल मीडिया पर इस वक्त कियारा की ही बिकनी लुक छाई हुई है. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी का ये बोल्ड अंदाज हर किसी को मदहोश कर रहा है. 

राम गोपाल वर्मा ने किया ऐसा भद्दा कमेंट

Advertisment

लेकिन इसी बीच अब हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने कियारा के इस लुक पर कुछ ऐसा भद्दा कमेंट कर दिया है, जिसकी वजह से अब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.  दरअसल, राम गोपाल वर्मा ने कियारा की बैक से बिकीनी वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- 'देशों और समाजों के बजाय, यदि ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच वॉर इस बात पर है कि किसे उसकी ये बैक मिलेगी, तो ‘वॉर 2’ एक बैकबस्टर होगी.' राम गोपाल वर्मा का ये भद्दा पोस्ट देख यूजर्स का पारा इतना हाई हो गया कि लोग उन्हें ठरकी बुड्ढा कहते हुए जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं ट्रोलिंग होने के बाद राम गोपाल वर्मा ने कमेंट डिलीट कर दिया. हालांकि रेडिट पर इसका स्क्रीनशॉट है और राम गोपाल वर्मा को लोग कमेंट कर जमकर भला-बुरा लिख रहे हैं.  

MixCollage-21-May-2025-02-56-PM-2627

यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

एक यूजर ने लिखा है, 'राम गोपाल वर्मा को पॉर्नहब और ट्विटर पर कमेंट करने का फर्क नहीं समझ आता है', एक ने लिखा है, 'क्या फूंक के ट्वीट कर रहा है', एक ने लिखा- 'आरजीवी हमेशा अपनी ठरकी बातों के लिए चर्चा में रहते है',  एक और ने लिखा है 'ठरकी बुड्ढा' , एक ने लिखा है, 'पता था कि ये मूर्ख है और बकवास करता रहता है लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही कर दिया.' इसी तरह से तमाम यूजर्स कमेंट कर राम गोपाल वर्मा को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम एक्टर ने सरेआम गर्लफ्रेंड संग की ऐसी हरकत, पोस्ट देख यूजर्स बोले- 'इससे कभी शादी नहीं करेगा'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Kiara advani WAR 2 हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Ram Gopal Varma tweet Jr NTR war 2 RGV Kiara Advani Bikini look
Advertisment