/newsnation/media/media_files/2025/05/21/Q1u3xuxUpvl0cGoRNXYK.jpg)
Muslim Actor Share Girlfriend Photo: टीवी के स्टार कपल अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद है. दोनों पहले दोस्त थे और एकसाथ 'बिग बॉस 14' में नजर आए थे. शो में दोनों को एक दूसरे से प्यार का एहसास हुआ था, फिर दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. हाल ही में ये कपल लीव-इन में शिफ्ट हुए है. इस बीच अली ने जैस्मिन के साथ सोशल मीडिया पर ऐसी हरकत कर दी. जिसके बाद यूजर्स एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं और दोनों की शादी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.
अली ने शेयर की ऐसी फोटो
हाल ही में अली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. जो उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन की एक फोटो थी. फोटो में एक्ट्रेस जींस और क्रॉप टॉप पहने खड़ी हैं. ये फोटो बहुत पुरानी है, जिसमें जैस्मिन काफी ज्यादा पतली नजर आ रही है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अली गोनी ने लोगों ने सवाल पूछा- ‘क्या जैस्मिन छपरी है?’ इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी लगाया. एक्टर ने भले ही ये पोस्ट मस्ती भरे अंदाज में किया हो. लेकिन अब सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
एक्टर को ट्रोल कर रहे यूजर्स
जैस्मिन की पुरानी फोटो को शेयर करने पर अब लोग अली को ट्रोल कर रहे हैं. रेडिट पर एक यूजर ने लिखा- 'अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कौन ऐसे पोस्ट करता है यार.' दूसरे ने लिखा- 'बहुत अजीब जोड़ी है', एक ने तो अली को महिलाओं से नफरत करने वाला कह दिया. उसने लिखा कि अली को जैस्मिन से शादी करने का कोई इरादा नहीं है. वहीं, एक अन्य यूजर ने भी शादी को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि अली जैस्मिन से कभी भी शादी नहीं करेगा. बता दें, आए दिन दोनों की शादी को लेकर खबरें सामने आती रहती है. वहीं, कपल ने इस बारे में कहा है कि वो फिलहला शादी नहीं कर रहे हैं, लेकिन साथ है.