/newsnation/media/media_files/2025/05/31/5nk1YWStJSKBQe7qT0AG.jpg)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का सबसे मशहूर और लंबे समय तक चलने वाला शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब एक बार फिर दर्शकों के सामने लौटने वाला है. जी हां, इस शो का दूसरा सीजन यानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जल्द ही ऑनएयर होने जा रहा है. इस शो से जुड़ी सारी डिटेल्स सामने आ गई हैं. तो चलिए हम आपको भी बताते हैं.
कब से ऑनएयर होगा शो?
रिपोर्ट के अनुसार, शो का पोस्टर शूट हो चुका है और प्रोमो की शूटिंग जून के पहले हफ्ते में होगी. वहीं खास बात यह है कि ये शो उसी तारीख को रिलीज होगा जिस दिन इसका पहला सीजन शुरू हुआ था और वो है 3 जुलाई. इसके अलावा, इसका टाइम स्लॉट भी वही रहेगा, जो पहले हुआ करता था.
स्मृति ईरानी ने शुरू की शूटिंग
इसके साथ ही शो की मुख्य कलाकार स्मृति ईरानी (जो अब राजनीति में भी सक्रिय हैं) ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. शूटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जी हां, स्मृति ईरानी Z+ सुरक्षा के साथ शूटिंग कर रही हैं. साथ ही सेट पर फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी है और मुख्य कलाकारों और क्रू मेंबर्स के फोन टेप किए जा सकते हैं. शूटिंग के दौरान सभी को सख्त सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा.
शो में कौन-कौन आ सकता है नजर?
इस शो में स्मृति ईरानी के अलावा, अमर उपाध्याय (जो पहले भी मिहिर के किरदार में थे) इस बार भी अहम भूमिका में होंगे. वहीं मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो
क्योंकि सास भी कभी बहू थी पहली बार 3 जुलाई 2000 को ऑनएयर हुआ था और ये 6 नवंबर 2008 तक चला. शो में स्मृति ईरानी ने तुलसी वीरानी का किरदार निभाया था और अमर उपाध्याय ने मिहिर का रोल किया था. यह शो भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे सफल शोज़ में से एक माना जाता है.