/newsnation/media/media_files/2025/05/31/jkpxb4TQyn65mBO9xyWn.jpg)
Smriti Irani reached Mahakal Temple
Smriti Irani Visited Mahakal Temple: टीवी पर लंबे समय तक चलने वाला शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब एक बार फिर दर्शकों के सामने लौटने वाला है. जी हां, इस शो का दूसरा सीजन यानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जल्द ही ऑनएयर होने जा रहा है. शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इसी बीच शूटिंग से पहले स्मृति ईरानी महाकाल बाबा के दर्शन करने पहुंची हैं.
महाकालेश्वर मंदिर पहुंची स्मृति ईरानी
जी हां, उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में रोज़ाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची. स्मृति ईरानी मंदिर पहुंचकर गर्भगृह के पास माथा टेका और नंदी हॉल में बैठकर भगवान शिव की पूजा की. साथ ही उन्होंने नंदी के कान में अपनी मनोकामना भी कही, जो कि एक परंपरा मानी जाती है. स्मृति ईरानी महाकाल की बड़ी भक्त हैं और जब भी इंदौर आती हैं, बाबा के दर्शन के लिए उज्जैन जरूर जाती हैं.
दर्शन के बाद खुद को बताया सौभाग्यशाली
वहीं मीडिया से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा, 'मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे बाबा महाकाल के दर्शन करने का अवसर मिला. मैंने प्रार्थना की कि हर परिवार सुखी और समृद्ध रहे, हमारे सैनिक और उनके परिवार सुरक्षित रहें जो शहीद हुए हैं, उन्हें बाबा अपनी शरण में स्थान दें. हर बहन का सिंदूर महफूज़ रहे. यह वही देश है जिसने नारी शक्ति की पूजा की है.'
मंदिर समिति ने किया सम्मानित
साथ ही महाकाल मंदिर समिति ने स्मृति ईरानी को महाकाल की तस्वीर और शॉल भेंट कर सम्मानित किया. दर्शन के बाद वो इंदौर के लिए रवाना हो गईं. मंदिर से निकलते समय स्मृति ईरानी काफी प्रसन्न और भक्ति में भावुक नजर आईं.
ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म करते हुए शादी के बंधन में बंधी ये एक्ट्रेस? हल्दी की तस्वीरें हुई वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us