/newsnation/media/media_files/2025/08/08/rupali-ganguly-smriti-irani-2025-08-08-10-23-28.jpg)
Rupali Ganguly-Smriti Irani Photograph: (Social Media)
TV Highest Paid Actress: एकता कपूर का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) शुरू हो गया है. इस शो ने आते ही लोगों का दिल जीत लिया है और टीआरपी लिस्ट को भी हिलाकर रख दिया है. पहले ही हफ्ते में ये शो टीआरपी में नंबर 1 पर पहुंच गया है. इसी के स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी तुलसी विरानी के किरदार में दर्शकों की चहेती बन गई हैं. उन्होंने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है और टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई है. चलिए जानते हैं एक शो के लिए कितने पैसे ले रही हैं स्मृति ईरानी.
कितने रुपये चार्ज कर रहीं स्मृति?
रिपोर्ट्स की मानें तो स्मृति ईरानी, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के हर एक एपिसोड के लिए 14 लाख रुपये फीस वसूल रही हैं. जिसके बाद वो टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं. इस शो के करीब 150 एपिसोड टेलीकास्ट होने वाले हैं, ऐसे में स्मृति ईरान करीब 21 करोड़ की भारी रकम उठाने वाली हैं. वहीं एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने भी कबूल किया है कि वो टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस ने कहा था- 'सिर्फ वेतन समानता ही नहीं, मैं लड़कों और लड़कियों को पछाड़ती हूं और मैं जितना कमाती हूं, वह बहुत मेहनत का काम है.'
इन एक्ट्रेसेस को छोड़ा पीछे
वहीं स्मृति ने फीस के मामले में टीवी के तमाम कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने अनुपमा से फेमस हुई एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को मात दे दी है. रूपाली एक एपिसोड के करीब 3 लाख रुपये वसूलती हैं. वहीं, बाकी हाईएस्ट पेड टीवी एक्ट्रेस की बात करें तो हिना खान (Hina Khan) 2 लाख रुपये तक चार्च करती हैं. तेजस्वी प्रकाश एक एपिसोड के 2 लाख तो जेनिफर विंगेट और अंकिता लोखंडे 1 से 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं. लेकिन स्मृति ईरानी ने इन सभी हसीनाओं को माद दे दी है.
ये भी पढ़ें- पति अभिषेक से नेटवर्थ के मामले में तीन गुना आगे हैं ऐश्वर्या राय, बनीं भारत की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस