Aishwarya Rai Net worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल तो जीता ही है, इसके अलावा लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं. ऐश्वर्या राय ने मॉडलिंग के बाद 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जीता था और देश का नाम रोशन किया था. ऐसे में सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोग उनके दीवाने हैं. अब ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर से अपनी सफलता का परचम लहराया है. वह भारत की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस बन गई हैं. इतना ही नहीं नेटवर्थ के मामले में तो वो अपनी पति अभिषेक बच्चन से भी तीन गुना आगे हैं.
ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ
ऐश्वर्या राय ने नेटवर्थ के मामले में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया है और वो दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस बन गई हैं. सियासत डॉट कॉम के मुताबिक, ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ (Aishwarya Rai Net worth) 900 करोड़ रुपये पहुंच गई है. ऐश्वर्या की वित्तीय समझ और ब्रांड वैल्यू ने उनकी नेट वर्थ को काफी बढ़ाया है. फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट्स करने के साथ ऐश्वर्या बिजनेस की दुनिया में भी आ चुकी हैं. ऐश्वर्या ने कई प्रॉपर्टीज खरीदी हुई हैं. वो ब्रांद्रा में एक बड़े बंगले में रहती हैं, जिसकी कीमत 50 करोड़ है. इसके अलावा उनका दुबई में भी एक विला है.
पति अभिषेक से तीन गुना हैं आगे
दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन से भी नेटवर्थ (Abhishek Bachchan Networth) के मामले में तीन गुना आगे हैं. अभिषेक की कुल नेटवर्थ करीब 280 करोड़ रुपये हैं. ये एक्ट्रेस के मुकाबले तीन गुना कम हैं. अभिषेक बच्चन एक फिल्म के लिए करीब 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इसके साथ-साथ वे कई वेब सीरीज में काम करके भी लाखों रुपये कमाते हैं. अभिषेक भी कई प्रॉपर्टीज खरीद चुके हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या काफी समय से फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं. उन्हें कुछ समय पहले कांस फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था. वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या जल्द ही फिल्म गुलाब जामुन में नजर आने वाली हैं. वहीं, अभिषेक सिनेमा के साथ-साथ ओटीटी पर भी धमाल मचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन से पहले Huma Qureshi के भाई का हुआ मर्डर, तेज धारदार हथियार से की गई हत्या