Huma Qureshi Brother Murdered: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के परिवार में बड़ा हादसा हो गया है. राखी से एक दिन पहले एक्ट्रेस के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी का मर्डर (Asif Qureshi Murder) कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने दिल्ली के निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल लेन में इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि ये घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है. फिलहाल जांच के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस वजह से हुआ मर्डर
आसिफ कुरैशी की पत्नी के मुताबिक स्कूटर पार्किंग को लेकर ये हत्या की गई है. साथ ही उनका कहना है कि इसके पीछे एक सोची समझी साजिश है. मृतक की पत्नी ने बताया- 'मेरे आदमी को सोच, समझ के साजिश करके मारा है. ये लोग पहले भी मेरे आदमी से लड़ते थे. 9.30-10.00 बजे की बात है, हम खाना खाने जा रहे थे. गेट में हमारे स्कूटी लगा दी. उन्होंने कहा कि भाई साइड लगा ले, लेडीज है, पैर में रॉड लगी हुई है, चोट लग जाएगी. लेकिन वो गंदी गालियां देने लगा. उसकी बिल्डिंग से बाकी लोग भी आ गए और लड़ने लगे. आसिफ अकेला था, उन लोगों ने उसके कुछ मारा और खून निकलने लगा.'
तेज धारदार हथियार से हत्या
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए मृतक आसिफ कुरैशी (Asif Qureshi Murder) की पत्नी ने ये भी बताया कि उन लड़को ने किसी नुकीली तेज धारदार चीज से हमला किया. जिसके बाद आसिफ के सीने से खून ही खून निकलने लगा. पत्नी ने तुरंत अपने देवर जावेद को फोन कर के घर बुलाया, लेकिन तब तक आसिफ की मौत हो चुकी थी. वहीं, मृतक आसिफ के भाई जावेद ने कहा कि पार्किंग विवाद को लेकर लड़ाई हुई है. इससे पहले भी लड़ाई हो चुकी है, लेकिन तब छोटी-मोटी बहस हुई थी. वहीं, अब मृतक के भाई ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है.
ये भी पढ़ें- जया बच्चन को पसंद नहीं आई थी बहू ऐश्वर्या और सलमान की ये फिल्म? संजय लीला भंसाली ने कही थी ये बात