रक्षाबंधन से पहले Huma Qureshi के भाई का हुआ मर्डर, तेज धारदार हथियार से की गई हत्या

Huma Qureshi Brother Murdered: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के के परिवार में बड़ा हादसा हो गया है. राखी से एक दिन पहले एक्ट्रेस के चचेरे भाई का मर्डर कर दिया गया है.

Huma Qureshi Brother Murdered: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के के परिवार में बड़ा हादसा हो गया है. राखी से एक दिन पहले एक्ट्रेस के चचेरे भाई का मर्डर कर दिया गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Huma Qureshi

Huma Qureshi Photograph: (Social Media)

Huma Qureshi Brother Murdered: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के परिवार में बड़ा हादसा हो गया है. राखी से एक दिन पहले एक्ट्रेस के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी का मर्डर (Asif Qureshi Murder) कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने दिल्ली के निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल लेन में इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि ये घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है. फिलहाल जांच के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisment

इस वजह से हुआ मर्डर

आसिफ कुरैशी की पत्नी के मुताबिक स्कूटर पार्किंग को लेकर ये हत्या की गई है. साथ ही उनका कहना है कि इसके पीछे एक सोची समझी साजिश है. मृतक की पत्नी ने बताया- 'मेरे आदमी को सोच, समझ के साजिश करके मारा है. ये लोग पहले भी मेरे आदमी से लड़ते थे. 9.30-10.00 बजे की बात है, हम खाना खाने जा रहे थे. गेट में हमारे स्कूटी लगा दी. उन्होंने कहा कि भाई साइड लगा ले, लेडीज है, पैर में रॉड लगी हुई है, चोट लग जाएगी. लेकिन वो गंदी गालियां देने लगा. उसकी बिल्डिंग से बाकी लोग भी आ गए और लड़ने लगे. आसिफ अकेला था, उन लोगों ने उसके कुछ मारा और खून निकलने लगा.'

तेज धारदार हथियार से हत्या

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए मृतक आसिफ कुरैशी  (Asif Qureshi Murder) की पत्नी ने ये भी बताया कि उन लड़को ने किसी नुकीली तेज धारदार चीज से हमला किया. जिसके बाद आसिफ के सीने से खून ही खून निकलने लगा. पत्नी ने तुरंत अपने देवर जावेद को फोन कर के घर बुलाया, लेकिन तब तक आसिफ की मौत हो चुकी थी. वहीं, मृतक आसिफ के भाई जावेद ने कहा कि पार्किंग विवाद को लेकर लड़ाई हुई है. इससे पहले भी लड़ाई हो चुकी है, लेकिन तब छोटी-मोटी बहस हुई थी. वहीं, अब मृतक के भाई ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है.

ये भी पढ़ें- जया बच्चन को पसंद नहीं आई थी बहू ऐश्वर्या और सलमान की ये फिल्म? संजय लीला भंसाली ने कही थी ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Breaking news latest entertainment news latest news in Hindi Huma Qureshi Huma Qureshi brother मनोरंजन न्यूज़ Huma Qureshi brother murder asif qureshi murder
      
Advertisment